ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)। बेरमो विधानसभा में संभावित उपचुनाव को लेकर बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार ने 23 सितंबर को निर्वाचित पदाधिकारी एवं चुनाव में संबंधित सहयोगी कर्मचारियों के साथ बैठक की। एसडीओ कुमार ने निर्वाची पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को चुनाव से संबंधित कई दिशा निर्देश दिया।
मौके पर निर्वाचन कार्यों को सुचारू एवं ससमय सुव्यवस्थित संपन्न कराने के लिए गठित कोषांग से जुड़े पदाधिकारी एवं कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। उपचुनाव की विधि व्यवस्था एवं सही से सुचारु रुप से कार्यों के निष्पादन को लेकर बैठक में चर्चा की गई।
निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव तिथि की घोषणा के बाद चुनाव से जुड़े सभी पदाधिकारी कर्मचारी निम्न कोषांग में अपना कार्य प्रारंभ कर देंगे। सुचारू रूप से चुनाव संपन्न कराने के लिए 7 कोषांग का गठन किया गया है। नामनिर्देशन कोषांग, आदर्श आचार संहिता, विधि व्यवस्था कोषांग, अनुमति कोषांग सह सुविधा पोर्टल कोषांग, निर्वाचन कोषांग, मीडिया कोषांग, नजारत सह नामांकन पत्र वितरण कोषांग आदि कोषांग शामिल है। इस अवसर पर कार्यपालक दण्डाधिकारी छवि बाला बारला, बेरमो अंचलाधिकारी मनोज कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी रोशन कुमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
242 total views, 1 views today