जिसने चलाया पैदल बिहारी, बदल दो उसको अबकी बारी-लालू
सन्तोष कुमार झा/मुजफ्फरपुर(बिहार)(Bihar)। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने लगातार दूसरे दिन कविता की पंक्तियों से बिहार में राजनीतिक बदलाव का आह्वान किया है। लालू प्रसाद के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से 26 सितंबर को बिहार और बिहारी पर केंद्रित कविता पोस्ट की गई है। इस कविता में उन्होंने प्रवासी श्रमिकों से लेकर कानून-व्यवस्था सहित विभिन्न मुद्दों पर कटाक्ष किया है।
उन्होंने लिखा है कि जिसने चलाया पैदल बिहारी, बदल दो उसको अबकी बारी। जिसने छीनी नौकरी सारी, बदल दो उसको अबकी बारी। जिसने वोट से की गद्दारी, बदल दो उसको अबकी बारी। जिसके राज में हिंसा भारी, बदल दो उसको अबकी बारी। जिसने सबकी तरक्की मारी, बदल दो उसको अबकी बारी। इस कविता के साथ उन्होंने दो तस्वीरें और टैग की हैं… उनमें लिखा है- मजदूर सड़क पर है, घर-बार मांगता है। युवा सड़क पर है, रोजगार मांगता है।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार में उद्योग-धंधों को लेकर सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि 15 साल में बिहार काफी पीछे चला गया है। ट्वीट करते हुए तेजस्वी ने लिखा कि उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार में बिहार 26वें नंबर पर है। निवेश और उद्योग लगाने में बिहार सबसे फिसड्डी राज्य है। कहा कि उदारीकरण के बाद 15 वर्षों से सत्ता संभाल रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए सरकार इन आंकड़ों पर बात क्यों नहीं करती।
253 total views, 2 views today