सन्तोष कुमार झा/मुजफ्फरपुर(बिहार)। बिहार (Bihar) विधानसभा चुनाव से पहले जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने 28 सितंबर को राजधानी पटना में प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन यानी पीडीए बनाने का ऐलान कर दिया है। गठबंधन में पप्पू यादव के साथ दलित नेता चंद्रशेखर रावण की अध्यक्षता वाली आजाद समाज पार्टी, एमके फैजी के नेतृत्व वाली सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी और बीपीएल मातंग की बहुजन मुक्ति पार्टी शामिल हैं।
गौरतलब है कि जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने हाल ही में कांग्रेस से कहा था कि वे भाजपा और एनडीए को हराने के लिए लालू प्रसाद यादव के सामने झुकने को तैयार हैं और महागठबंधन का हिस्सा बनना चाहते हैं। हलांकि, पप्पू यादव महागठबंधन की गाड़ी के पहिए नहीं बन पाए। यादव के पीडीए बनाने के पीछे ऐसा लगता है कि तेजस्वी की राष्ट्रीय जनता दल की ओर से उन्हें भाव नहीं दिया गया या राजद ने कांग्रेस की बात नहीं सुनी। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री जीतम राम मांझी पहले ही महागठबंधन से विदा होकर एनडीए का हाथ थाम चुके हैं। मुकेश सहनी भी सीट बंटवारे का इंतजार कर रहे हैं। अगर सम्मानजनक सीट नहीं मिलीं तो वे भी एनडीए या पप्पू यादव के गठबंधन में जा सकते हैं।
314 total views, 1 views today