प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट(बोकारो)। तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के एसडीजेएम सह अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव संजीत कुमार चंद्र ने बताया कि उच्चतम न्यायालय, झारखंड उच्च न्यायालय एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो के निर्देशानुसार 26 September को पहली बीमा लोक अदालत आयोजित होगी। यह भी बताया गया कि उक्त बीमा लोक अदालत आभासी होगी यानी ऑनलाइन ही होगी।
समिति सचिव चंद्र ने बताया कि ऐसा पूरे देश में पहली बार हो रहा है। ऐसा बीमा कंपनियों के ज्यादा से ज्यादा मामले निष्पादन करने हेतु किया गया है। बीमा लोक अदालत के सफल संचालन के लिए एक बेंच का गठन किया गया है। जिसमें जिला जज द्वितीय गुलाम हैदर एवं जिला जज तृतीय राजेश सिन्हा के साथ अधिवक्ता सुभाष कटरियार मौजूद रहेंगे।
169 total views, 1 views today