प्रहरी संवाददाता,पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिले में 20 मई को अपराह्न अचानक आई तेज आंधी के साथ हुई तेज वर्षा के दौरान कई जगह भारी तबाही मची है। तेज आंधी व् भारी बारिश से जिला के हद में बोकारो का शहरी व् ग्रामीण क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित रहा है।
जानकारी के अनुसार तेज आंधी व् भारी बारिश से बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के अंगवाली गांव में कई स्थलों पर बिजली तार एवं खंभा के क्षतिग्रस्त होने से पूरे गांव में रातभर अंधेरा पसरा रहा। घरो के पंखे नही घूमे, वाटर पम्प नही चले, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।
बताया जाता है कि अंगवाली के रविदास टोला एवं खेलाजरही के निकट ग्यारह हजार बोल्ट तार एवं एंगल टूटकर झूल रहा है, तो कई जगह तार आपस में उलझ गया है। यहां के ग्रामीण युवको द्वारा विद्युत तार को दुरुस्त करने का प्रयास किया गया, लेकिन अंधेरा के कारण असफल रहे।
74 total views, 74 views today