राजस्व से संबंधित मामलों की समीक्षा कर उपायुक्त ने दिए दिशा-निर्देश
एस.पी.सक्सेना/देवघर(झारखंड)। देवघर जिला उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी कमलेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में 28 सितंबर (September) को समाहरणालय सभागार में राजस्व से संबंधित निःशुल्क एवं शुल्क भू-हस्तांतरण एवं भू-अर्जन से जुड़ी विभिन्न विषयों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उपायुक्त द्वारा जिले में विभिन्न योजनाओं के तहत जमीन के भू-हस्तांतरण से संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने कहा कि संबंधित अधिकारीगण जमीन हस्तांतरण से संबंधित जमीनों की सूची बनाकर अभिलेख प्रस्ताव ससमय तैयार करें। उपायुक्त ने सभी अंचलाधिकारी को निर्देशित किया कि निःशुल्क एवं शुल्क भू-हस्तांतरण एवं भू-अर्जन से संबंधित मामले में किसी भी प्रकार की समस्या हो तो अपर समाहर्ता से समन्वय कर संबंधित मामलों का समाधान करा सकते है।
बैठक में उपायुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह द्वारा सभी अंचलाधिकारी को स्पष्ट शब्दों में कहा गया कि उनके क्षेत्राधिकार की वैसी जमीन जिसकी जमाबंदी अवैध हो या फिर संदेहास्पद हो उन सभी की जांच कराते हुए सभी का अभिलेख तैयार करे। साथ हीं अवैध व संदेहास्पद जमीनों के समाधान हेतु अभियान चलाए एवं जिले में जितने भी अवैध व संदेहास्पद जमीन है, उन सभी का एक महीने के अंदर संधारण कराया जाय। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान जो भी जमीन सही पाई जाय उसे नियमित करे अन्यथा अभिलेख तैयार कर संबंधित विभाग को भेजे। उसपर जिला द्वारा अग्रेतर कार्रवाई करते हुए प्लॉट नंबर समाप्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
समीक्षा के क्रम में उपायुक्त द्वारा म्यूटेशन से संबंधित आवेदनों से जुड़ी जानकारी लेते हुए सभी अंचलाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जितने भी आवेदन हैं, उन्हें बिना किसी आपत्ति के 30 दिनों के अंदर एवं आपत्ति के साथ 90 दिनों के अंदर सभी आवेदनों का निष्पादन करें। साथ ही किस कारण से आवेदन को रिजेक्ट किया गया है उस कारण का भी स्पष्ट जिक्र करें। उपायुक्त ने बैठक में अवैध जमाबंदी, नीलाम पत्र से जुड़े मामलों की विस्तृत समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया।
उपायुक्त सिंह द्वारा राजस्व संग्रहण की समीक्षा करते हुए सभी लाइन डिपार्टमेंट द्वारा उनके निर्धारित लक्ष्य एवं लक्ष्य की पूर्ति हेतु किये जा रहे कार्यो से अवगत हुए एवं उपरोक्त सभी को निर्देशित किया तथा कहा कि समय से सभी निर्धारित लक्ष्य का शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करें। उपायुक्त ने अंचलवाईज ग्राम प्रधान एवं मूल रैयत के नियुक्ति से संबंधित कार्यो की समीक्षा करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी देवघर एवं मधुपर को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अंचल से प्राप्त सारे आवेदनों का संधारण जल्द से जल्द कराते हुए ग्राम प्रधान एवं मूल रैयतों की नियुक्ति किया जाय। उपायुक्त द्वारा जानकारी दिया गया कि नावाडीह से चौधरीडीह तक सड़क मरम्मतीकरण का कार्य किया जाना है इसके लिए मुख्य मार्ग के अवरुद्ध किया जाना है। इस संबंध में उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल देवघर व् संबंधित अंचलाधिकारी को निर्देश कि सड़क मरम्मती हेतु मुख्य मार्ग को बाधित करते हुए वैकल्पिक मार्ग की तैयारी, साइनेज आदि को लगाए। साथ ही ग्रामीणों को भी इसकी जानकारी दे। ताकि मरम्मतीकरण के दौरान आमजनों को किसी प्रकार की समस्याओं का सामना ना करना पड़े। बैठक में उपायुक्त ने सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी अपने हेड क्वार्टर में ही रहना सुनिश्चित करे। साथ ही अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को निदेशित करें कि सभी अंचल में रहे अन्यथा जांच के दौरान पकड़े जाने पर विधि संम्मत कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में उपायुक्त के अलावा अपर समाहर्ता चंद्रभूषण प्रसाद सिंह, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी उमाशंकर प्रसाद सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर दिनेश कुमार यादव, अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर योगेंद्र प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी फिलबीयूस बारला, कार्यपालक दंडाधिकारी मीनाक्षी भगत, पजिला भू-अर्जन पदाधिकारी उमाशंकर प्रसाद, जिला मत्स्य पदाधिकारी प्रशांत कुमार दीपक, सभी अंचल के अंचलाधिकारी एवं राजस्व शाखा से संतोष कुमार आदि उपस्थित थे।
231 total views, 1 views today