आम सभा में चास, चंदनकियारी, जरीडीह एवं पेटरवार के उत्पादक समूह से जुड़ी महिलाओं ने भाग लिया
एस.पी.सक्सेना/बोकारो (Bokaro)। ग्रामीण विकास विभाग झारखण्ड सरकार जेएसएलपीएस के जोहार परियोजना अंतर्गत प्रोत्साहित लुगुबुरु फार्मर प्रोडूसर कंपनी लिमिटेड बोकारो की प्रथम वार्षिक आम सभा का आयोजन 28 सितम्बर को जेएसएलपीएस कार्यालय सभागार में आयोजित किया गया। उद्घाटन उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया। आम सभा में बोकारो जिले के चार प्रखंड चास, चंदनकियारी, जरीडीह एवं पेटरवार से उत्पादक समूह से जुडी महिलाओं ने भाग लिया।
मौके पर डीडीसी जय किशोर प्रसाद ने महिलाओं से स्वाबलंबी होने की बात कही और इस दिशा में कंपनी के द्वारा प्रदत्त विपणन सुविधा की सराहना की। उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया कि अगर महिलाएं जागरूक और स्वाबलंबी बनेंगी तो समस्याओं का समाधान आसानी से होगा।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक अनीता केरकेट्टा ने उत्पादक समूह की दीदियों को बताया कि कैसे उत्पादक कंपनी से जुड़कर किसान दीदी लाभ उठा सकती हैं। इसी क्रम में बोकारो जिले में बनाये गए उत्पादक समूहों को नवगठित “ लुगुबुरु फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड ” से अंशधारक के रूप में जोड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया कि कंपनी अपने सदस्यों को विभिन्न सेवायें जैसे उचित दाम एवं गुणवत्ता वाले कृषि आधारित सामग्री की खरीद (बीज, कीटनाशक, चारा, लाह, बिहन आदि) उचित दाम एवं सही वजन से खरीददारी कर सकते है। साथ ही बताया कि उत्पादों की उत्पादक समूह स्तर से बिक्री जिससे सही वजन, भाड़े एवं समय की बचत से लाभ होगी, जो कि कुल आमदनी का 10 से 15 प्रतिशत तक अनुमानित है। बताया कि अपने क्षेत्र में होने वाले किसी भी सामग्री/उत्पाद के लिए संगठित होकर उत्पादक कंपनी द्वारा बड़े बाज़ार में सामूहिक खरीद/बिक्री आदि सेवायें देने के लिए सदा प्रयासरत रहेगा। राज्य कार्यालय से जोहार परियोजना के परियोजना निदेशक बिपिन बिहारी ने विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से कंपनी के अंशधारक को संबोधित कर हौसला अफजाई की। कंपनी की अध्यक्ष रिंकी देवी व् अन्य बोर्ड के सदस्यों ने कंपनी के कार्यों के बारे में अंशधारकों को सूचित किया। क्षेत्रीय परियोजना पदाधिकारी मुकुल कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा कंपनी के पिछले वर्ष के कार्य का ब्यौरा दिया। इस अवसर पर विवेक बिरुआ (डिपीओ), रंजीत कुमार (एमएम), किरण कुमारी, सुभाष गुप्ता, विक्रांत गुप्ता, शीतल यादव उपस्थित थे। जबकि पीडब्ल्यूसी से परमिंदर सिंह, अनन्या फाइनेंस से नीरज कुमार ने आमसभा में भाग लिया।
278 total views, 1 views today