ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)। व्यवहार न्यायालय तेनुघाट के जिला जज प्रथम राजीव रंजन ने अपना पदभार ग्रहण किया। मालूम हो कि जिला जज प्रथम उत्तम आनंद का स्थानांतरण धनबाद हो गया है। आनंद ने अपना पदभार तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के जिला जज द्वितीय गुलाम हैदर को सौप कर धनबाद चले गए। उनके स्थान पर राजीव रंजन को तेनुघाट व्यवहार न्यायालय में जिला जज प्रथम के रूप में पदस्थापित किया गया है। डीजे प्रथम रंजन ने अपना पदभार तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के जिला जज द्वितीय गुलाम हैदर से ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद डीजे प्रथम रंजन ने ऑनलाइन जमानत याचिका पर सुनवाई भी की।
254 total views, 1 views today