जनमानस के नायक है भगवान श्रीराम व कृष्ण : सांसद

अखण्ड अष्ठयाम, हरिकीर्तन एवं प्रीतिभोज

जीरादेई (सिवान)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सांसद कविताजय सिंह की जीत पर शुक्रवार को जीरादेई प्रखण्ड के भैसाखाल गांव में अष्ठयाम का भव्य आयोजन किया गया। पंडित लक्ष्मी निधि ने अष्ठयाम का वैदिक रीति से आरम्भ किया। नवनिर्वाचित सांसद सिंह का नागरिक अभिनंदन के साथ वैदिक परंपरा के अनुरूप २४ घण्टे का अष्ठयाम आरम्भ किया गया। सांसद व राष्ट्रीय हिन्दू युवा वाहनी के प्रदेश अध्यक्ष सह जदयू नेता अजय सिंह पूजा में शामिल हो कर हरिकीर्तन आरंभ कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस अवसर पर सांसद कविताजय सिंह ने कहा कि भगवान श्रीराम व श्रीकृष्ण जनमानस के नायक हैं, जो भारतीय संस्कृति एवं समावेशी समाज को एक सूत्र में बांधने का काम किया। सांसद ने कहा कि सबका साथ सबका विकास एवं न्याय के साथ विकास की नारा को धरातल पर उतारने का काम हमारे तेजस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विकास पुरुष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने किया है जिसका प्रतिफल है कि तीनों नेता भारतीय राजनीति के अगुवा बने है। उन्होंने कहा कि आपने पूरी जोश व ऊर्जा के साथ हमें लोकसभा में प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया है। इसके लिये सिवान की समस्त मतदाता को कोटिशय आभार। सांसद ने कहा कि भैसाखाल की ग्रामीण जनता ने 24 घण्टे का अष्ठयाम आरम्भ कराकर धार्मिक व सामाजिक सद्भावना का मिसाल कायम किया है। कविताजय ने पूर्ण विश्वास के साथ वचन दिया कि कर्म व शब्द से आप सबके अरमान को पूरा करूँगी ताकि राजनीति के देवता देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद व वीर शहीद उमाकांत सिंह का जन्मस्थली भारत के मानचित्र के अग्रणी सूची में रहे। जदयू नेता शह सांसद पति अजय सिंह ने कहा कि पुरुषोत्तम श्रीराम व योगेश्वर श्रीकृष्ण के आदर्शो को आत्मसात कर सिवान के विकास का प्रतिमान खींचा जायेगा। उन्होंने कहा कि आप सबके सहयोग, राय व सुझाव के अनुरूप ही कोई कार्य किया जायेगा। उन्होंने इस पुनीत कार्यक्रम के लिए ग्रामीणों को साधुवाद दिया। इस मौके पर जदयू जिला अध्यक्ष इंद्रदेव पटेल, जीरादेई थाना प्रभारी प्रवीण प्रभाकर ,भाजपा नेता विनोद तिवारी, समाजसेवी संजय सिंह, लक्ष्मण सिंह, विधायक प्रतिनिधि लाल बाबू प्रसाद, विनय सिंह, मनबोध उपाध्याय, उपेंद्र उपाध्याय, पूर्व मुखिया चंदन सिंह, संजय पाठक, संजीव उपाध्याय, अवधेश उपाध्याय मृत्युंजय सिंह, नन्द जी चौधरी, सहित काफी लोग उपस्थित थे।

 443 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *