छत्तीसगढ़ी एकता मंच एवं छत्तीसगढ़ी विकास मंच द्वारा वनासो मंदिर में वनभोज

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। छत्तीसगढ़ी एकता मंच एवं छत्तीसगढ़ी विकास मंच द्वारा 6 जनवरी को सामूहिक रूप से बोकारो जिला के हद में जारंगडीह स्थित वनासो मंदिर में बैठक एवं वनभोज किया गया।

इस अवसर पर दोनों मंचों के तमाम पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित हुए। बैठक की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ी एकता मंच के अध्यक्ष जागेश्वर चौहान और संचालन छत्तीसगढ़ी विकास मंच के केंद्रीय महामंत्री भोला भारती ने किया।

आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि अब दोनों मंच आपस में मिलकर बोकारो जिला में एक ही मंच रहेगा, जिसका नाम छत्तीसगढ़ी एकता मंच होगा। साथ-साथ छत्तीसगढ़ी एकता मंच के बोकारो जिला की नई कमेटी का चुनाव किया गया।

बोकारो जिला की नई कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्य गण इस प्रकार है अध्यक्ष सनत कुमार रजक, उपाध्यक्ष फूल कुमार क्यूट, सचिव जगदीश भारती एवं ललित कुमार लहरे, कोषाध्यक्ष रंजीत कुमार एवं योग प्रकाश कुमार उर्फ बंटी एवं संगठन मंत्री जितेंद्र कुमार जोल को बनाया गया। वही कार्यकारी सदस्य में अजय रात्रे, रामेश्वर खुराना, किशन कुर्रे, चंद्रकांत बंजारे, दिलीप निषाद, सागर सोनी, दीपक भारद्वाज, राकेश कुमार, सोनू कुमार, ओमप्रकाश इत्यादि को बनाया गया।

मौके पर दोनों मंचों के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे जिसमें लक्ष्य कुमार नारंग, मोहन नारंग, जागेश्वर चौहान, भोला भारती, चांद शरद निराला, मोहन रात्रे, करताल सिंह, देशव साहू, अशोक कुमार, किशोर साहू, फूल कुमार, जितेंद्र टंडन, शरद चंद बंजारे, श्याम नारायण सतनामी, मुकेश साहू, कौशल कुमार, मुकेश कुमार महेश, ईश्वर लाल, संतोष दास, भुनेश्वर, बाबूलाल, रामेश्वर कुमार के अलावा समाज के दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे। यहां वनभोज का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित जनों ने स्वादिष्ट भोजन का जमकर लुत्फ़ उठाया।

 69 total views,  6 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *