सन्तोष कुमार झा/मुजफ्फरपुर(बिहार)। मुजफ्फरपुर में चोरी का एक मामला सामने आया है जिसमें रातों रात चोरों ने 100 साल पुराने मंदिर से कई कीमती मूर्तियां उड़ा ली। मुजफ्फरपुर जिला के हद में मोतीपुर के साडा गांव में हुई इस चोरी में चोर मंदिर से राधा-कृष्ण की मूर्तियां चुरा ले गए। सूचना पाकर पुलिस जांच पड़ताल शुरू कर दी है। छानबीन में पुलिस मंदिर से लोहे की रॉड, एक गमछा और ग्लब्स को जब्त किया है।
घटना के बारे में मंदिर की देखरेख करने वाले शशि शेखर ने कहा कि वो सुबह-शाम पूजा करने के बाद चाबी अपने साथ घर ले जाता है। बीते 26 सितंबर (September) की सुबह जब एक महिला मंदिर आई तो उसे मंदिर का ताला खुला मिला। मंदिर के अंदर पहुंची तो उसको मंदिर से मूर्तियां गायब मिलीं। शशि ने बताया कि मंदिर सन 1901 में बनाया गया था लेकिन कुछ साल पहले एक भूकंप में यह ध्वस्त हो गया था। जिसके बाद मंदिर को दोबारा बनाकर राधा-कृष्ण की मूर्तियां स्थापित की गई थीं।
चोरी का ये मामला मोतीपुर के साडा गांव का है। इस गांव में 25 सितंबर की रात जब सब लोग सो रहे थे तब चोर मौके का लाभ उठाकर मंदिर से लाखों रुपए की अष्टधातु की मूर्तियों को चुरा ले गए। चोरों ने मंदिर से राधा-कृष्ण की बेशकीमती मूर्ति को भी उड़ा ले गए। दूसरे दिन सुबह रहिवासी श्रद्धालु मंदिर दर्शन करने आए तो उनको मंदिर से मूर्तियां गायब मिलीं। थोड़ी ही देर में खबर पूरे गांव में फैल गई और ग्रामीण मंदिर में जुट गए। ग्रामीणों की मांग पर जांच के लिए पुलिस ने श्वान दस्ता को घटना स्थल पर बुलाया। श्वान दस्ता की जांच के बावजूद पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि मंदिर से मूर्तियों की चोरी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही मूर्तियों को बरामद कर लिया जाएगा।
233 total views, 1 views today