मुंबई: हस्त कला के गिरते ग्राफ को देखते हुए चेंबूर इंग्लिश प्राइमरी स्कूल द्वारा क्राफ्ट मनिया नामक विशेष कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में स्कूल के अधिकांश छात्रों ने हिस्सा लिया। हिस्सा लेने वाले छात्रों को क्लास के अनुसार कई ग्रुप में बंटा गया।
मिली जानकारी के अनुसार चेंबूर नाक स्थित चेंबूर इंग्लिश प्राइमरी स्कूल कि प्रिंसिपल गीता मेनन के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि हैंडलूम हेंडीक्राफ्ट योजना को बढ़ावा देने तथा एक और अध्याय जोड़ने कि कोशिश स्कूल द्वारा की गईं । इसके तहत स्कूल में क्राफ्ट मनिया नामक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। क्राफ्ट मनिया में यहां के छात्रों ने अपने हस्तकला का शानदार प्रदर्शन किया। यहां किसी ने पेपर का हैंडबैग बनाया तो किसी ने फोटो रखने वाली एलबम ही बना डाली। क्राफ्ट मनिया स्पर्धा में यहां के छात्रों ने कई उपयोगी वस्तुएं भी बनाई जिसे देख आयोजन की मुखिया गीता मेनन चौक गई। इस स्पर्धा में हिस्सा लेने वाले अधिकांश छात्रों को स्कूल कि शिक्षिकाओं द्वारा ट्रेनिंग दी गई थी, जब कि कई छात्रों के अभिभावकों ने इस तरह की कला सीखने के लिये परेरित किया था। चेंबूर इंग्लिश प्राइमरी स्कूल कि शिक्षिकाओ ने किसी को पेंसिल, पेपर फाइल, किचैन आदि बनाने का प्रशिक्षण दिया था। यहां के छात्रों ने बहु उपयोगी वस्तुओ को बना कर प्रधानमंत्री के मेक इन इंडिया परियोजना में एक और अध्याय जोड़ने की कोशिश की है। इस कार्यक्रम में प्रिंसिपल में अलावा कृपा मेहता, स्नेहल जाधव, ग्रीश कुमार, कंचन शर्मा, कशिश शर्मा, प्रज्ञा पूरव, माया पिल्लै आदि ने अहम भूमिका निभाई।
304 total views, 1 views today