चास नगर निगम कार्यालय में स्वास्थ्य मेला का आयोजन

 चास नगर निगम कार्यालय में स्वास्थ्य मेला का आयोजन

पहली बार निगम के सफाई कर्मियों का हुआ स्वास्थ्य जांच-अपर नगर आयुक्त

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। नेशनल सफाई कर्मचारी फाईनेंस एंड डेवलपमेंट कोर्पोरशन (NSKFDC) सामाजिक न्याय आधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत भारत सरकार के उपक्रम, नई दिल्ली के निर्देशानुसार युनिवर्ल्ड केयर इंडिया, जिला प्रशासन बोकारो एंव बाल कल्याण संघ (बीकेएस) के संयुक्त तत्वाधान में नगर निगम चास के सहयोग से 21 सितम्बर को नगर निगम के 150 सफाई कर्मियों का स्वास्थ्य जांच किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत अपर नगर आयुक्त शशिप्रकाश झा, डॉ रवि शेखर, डॉ रश्मि मेघा और सफ़ाई कर्मियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त झा ने कहा कि भारत सरकार और राज्य सरकार के इस अनुठा कार्यक्रम के माध्यम से सफ़ाई कर्मियों का स्वास्थ्य जांच किया जाना सफ़ाई कर्मियों के प्रति सच्ची श्रद्धा है। कार्यक्रम को आयोजित करने वाले संस्था बाल कल्याण संघ को वे धन्यवाद देते हैं जिस कार्य को करने के लिये वे स्वयं परेशान थे। उसे इस संस्था के माध्यम से सफलतापूर्वक पूरा किया गया।
स्वास्थ्य मेला में सफाई कर्मियों को उपरोक्त प्रमुख डाक्टरों द्वारा स्वास्थ्य जांच किया गया। जिसमें नेत्र जांच, चर्म रोग, दन्त, स्त्री रोग के अलावे बीपी, सुगर, ईसीजी भी किया गया। इस दौरान सफाई कर्मियों को चश्मा और दवा भी उपलब्ध कराया गया। बाल कल्याण संघ के परियोजना प्रबंधक सुनील कुमार गुप्ता द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम को बाल कल्याण संघ के निदेशक संजय कुमार मिश्र के नेतृत्व में झारखंड के दो जिलों में किया जा रहा है। उन्होने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हमेशा सफाई कर्मियों का मनोबल को बढ़ाते रहे हैं। चूँकि इस कोरोना महामारी में सफाई कर्मी एक कोरोना योध्दा की तरह लड़ते हुए हम सभी को सुरक्षित रखने का कार्य किये है। ऐसे में सफाई कर्मियों का ख्याल रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। इन्ही जिम्मेदारियों को स्वीकारते हुए बोकारो जिला प्रशासन और बाल कल्याण संघ के प्रयास से इन भाई बहनों हेतु स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया कि भारत सरकार का अनूठा कार्यक्रम के तहत पहला फेज में झारखंड के दो जिलों बोकारो और गुमला को लिया गया है। उन्होंने बताया कि 21 सितंबर को बोकारो में जबकि 22 सितंबर को गुमला में इस स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया है। जिसमें सभी सफाई कर्मियों का बेहतर स्वास्थ्य जांच किया जायेगा। साथ ही आने वाले दिनों में सभी सफाई कर्मियों को स्वास्थ्य कार्ड भी उपलब्ध कराया जायेगा। जिससे ये सभी अपनी बेहतर जाँच कराने में सक्षम हो सके। स्वास्थ्य मेला के माध्यम से बोकारो जोन के सभी सफ़ाई कर्मियों की स्वास्थ्य जांच और स्वास्थ्य कार्ड निर्माण हेतु कार्य किया जाएगा। मौके पर स्वास्थ्य मेला में शामिल डाक्टरो को शॉल और मेमोन्टो देकर सम्मानित किया गया।
स्वास्थ्य मेला के सफल आयोजन में सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ रवि शेखर, डॉ संजय कुमार, डॉ रश्मि मेघा, डा. रीना कुमारी, सदानंद मंडल, सुशील कुमार, नगर निगम के पदाधिकारीगण, महिला शिशु जन विकास समिति इस्पात नगर के सचिव आरती जायसवाल के अलावे बाल कल्याण संघ के ओमप्रकाश तिवारी, अंकित मिश्र, संगीता मिश्र, गुलेल महतो, मेघनाथ चौधरी के आलावे अन्य लोगो का सराहनीय सहयोग रहा।

 210 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *