गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। भगवद् भंडारा का आयोजन 5 अप्रैल को वैशाली जिला मुख्यालय के समीप स्थित सदर अस्पताल परिसर हाजीपुर में आयोजित किया गया। यह भंडारा स्व. राजीव रंजन की स्मृति में राजीव रंजन ग्राम उत्थान ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया गया था।
इस अवसर पर सदर अस्पताल में इलाज के लिए आए सैकड़ो मरीजों और उनके परिजनों के बीच महाप्रसाद के रूप में खिचड़ी परोसा गया। इसमें सैकड़ों की भागीदारी रही।जानकारी के अनुसार महाभंडारा कार्यक्रम में रमाकांत गुप्ता, संगीता सिंह, रितेश शर्मा, कुंदन कुमार समेत कई अन्य गणमान्य ने अपनी सेवाएं दीं। बताया जाता है कि भंडारे का आयोजन प्रत्येक शनिवार को श्रीमद भगवद्गत गीता फाऊंडेशन, रोटरी क्लब ऑफ पटना मिलेनियम, राजीव रंजन ग्राम उत्थान ट्रस्ट की ओर से किया जाता है।
90 total views, 90 views today