प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। झारखंड मंत्रिपरिषद द्वारा शिक्षा विभाग के टीजीटी एवं पीजीटी संवर्ग को मरणशील घोषित करते हुए उसके बदले निम्न वेतनमान में माध्यमिक आचार्य नियुक्त करने के फैसले से झारखंड +2 शिक्षक संघ द्वारा असहमति प्रकट किया गया।
झारखंड +2 शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद ठाकुर के निर्देशानुसार बीते 13 अप्रैल को बोकारो जिले के दोनों इंटरमीडिएट मूल्यांकन केंद्रों राजकीय कृत +2 उच्च विद्यालय लकड़ाखंदा एवं प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय चास पर सभी परीक्षक गण काला बिल्ला लगाकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी बोकारो एवं उपायुक्त को भी इस संबंध में ज्ञापन सौंपा जाएगा।
संघ के बोकारो जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, सचिव डॉ अवनीश कुमार झा, संरक्षक डॉ अजय कुमार पाठक, कोषाध्यक्ष राजदेव साहू, संयुक्त सचिव राजेश कुमार विश्वकर्मा, संगठन मंत्री ब्रजेश कुमार, प्रवक्ता – सह – मीडिया प्रभारी गौरव कुमार दुबे, प्रांतीय गुणात्मक शिक्षा समिति सदस्य धनंजय कुमार आदि ने झारखंड +2 शिक्षक संघ, प्रांतीय कार्यकारिणी के निर्णय के अनुसार जिले के दोनों इंटरमीडिएट मूल्यांकन केंद्रों पर काला बिल्ला लगाकर ड्यूटी करने का सभी शिक्षकों से अनुरोध किया है।
69 total views, 1 views today