मुश्ताक खान /मुंबईः रोचीराम थडानी स्कूल के कर्णबधिर छात्रों ने यह साबित कर दिया है कि हम किसी से कम नहीं। महाराष्ट्र शिक्षा बोर्ड के 10 वीं की परिक्षा में इन छात्रों के रिजल्ट में बड़ा उछाल आया है। हालांकि इस परिणाम के साथ इनके स्कूली जीवन का अंत हुआ, लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण चरण की शुरूआत हो गई है। अब छात्रों के साथ-साथ उनके अभिभावक और स्कूल की जिम्मेदारियां भी बढ़ गई हैं। क्योंकि अब ये जूनियर कॉलेज में पढ़ेगे, अब आने वाले दिनों मे सभी का योगदान और भी महत्वपूर्ण होगा।
रोचीराम टी. थडानी हायस्कूल फॉर हिय्रिंग हैंडीक्राफ्ट (कर्णबधिर ) छात्रों ने वर्ष 2003 से अब तक शत प्रतिशत
रिजल्ट की परंपरा को बरकरार रखा है। इनमे सिमरन सुहांदा ने फीसदी अंक लेकर स्कुल में अव्वल रही। जबकि दूसरे पायदान पर जैनुल शेख को 79.02 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है। इस वर्ष कुल दस कर्णबधिर छात्रों ने परिक्षा दिया था इनमें से एक को प्रथम श्रेणी और 9 छात्रों को विशेष श्रेणी प्राप्त हुआ है। बता दे कि साधारण छात्रों की तरह कर्णबधिर छात्रों में भाषा का विकास नहीं होता। इसी कारण सारे विषयों का अध्यन करने में उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इन सबके बावजूद सारी मुश्किलों का सामना करते हुए रोचीराम थडानी स्कूल के कर्णबधिर छात्रों ने बड़ी सफलता हासिल की है। कर्णबधिर छात्रों की योग्यता को प्रधानाचार्य पूनम सावंत ने सराहा है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष के बैच में कुछ छात्रों में कर्णबधिरता के साथ दूसरी विकलांगता भी थी। उन्होंने कहा कि यहां के छात्रों की व्यक्तिगत, पारिवारिक समस्याएं इस वर्ष परिक्षा के दौरान उत्पन्न हुई थी, जिसके कारण उनमें बदलाव देखने को मिला। प्रधानाचार्य पूनम सावंत ने कहा कि स्कूल की मनोवैज्ञानिक सुप्रिया मोरे द्वारा की गई काउंसिलिंग और सहयोगी शिक्षिकाओ की मेहनत व छात्रों में शिक्षा कि लगन का परिणाम सामने आया है। छात्रों कि कड़ी परिश्रम को सराहते हुए स्कूल प्रबंधन के अमर असरानी, सचिव पापन सहेजा ने सभी को बधाई दी। इस अवसर पर शिक्षिका नंदा गजभिये आदि मौजूद थे। संस्था के चेयरमन कालरा ने घोषणा किया है कि प्रथम श्रेणी से पास हुए छात्रों के 11 वी की फीस का मैनेजमेंट द्वारा दिया जाएगा।
Our RTT School SSC Results (100%)
Simran suhanda 80%
Zainul sheikh 79.2%
Simrin qureshi78.4%
Harish 77.4%
Shabnam sheikh 77%
Sajia sheilh 76.4%
Bushra khan75.4%
Mohsin khan 75.4%
Ajit kanojia75%
Zuber ahmed74%
1,261 total views, 1 views today