सीएमडी के निर्देश पर कारवाई
हेमंत हांसदा
कथारा/ बोकारो: सीसीएल के सीएमडी के निर्देश पर कथारा प्रक्षेत्र के पूर्व महाप्रबंधक बीके सिंह के आवास का बिजली पानी 08 जून को काट दिया गया। असनापानी में स्थित महाप्रबंधक के बंगला का बिजली पानी काटने गए कर्मचारियों से उन्होंने कहा की यह कार्रवाई असंवैधानिक है। वहीं स्थानीय समाजसेवकों ने इसकी निंदा की है।
यह कारवाई सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह के निर्देश पर की गई। बिजली पानी का कनेक्शन काटने गए अधिकारी विश्वास व महेंद्र विश्वकर्मा को पूर्व महाप्रबंधक बीके सिंह ने कहा कि यह कारवाई पूर्ण रूप से असंवैधानिक है। उन्होंने कहा कि सीसीएल के नियमानुसार रिटायरमेंट के तीन माह तक कर्मचारी को कंपनी के आवास में रहने की छूट होती है। लेकिन मुझे रिटायर्ड हुए मात्र आठ दस दिन ही हुए हैं। ऐसे में इस तरह की कार्रवाई करना सरासर गलत है। सिंह ने कहा कि आखिर ऐसी कौन की मजबूरी थी कि सीएमडी को भीषण गर्मी के दौरान यह कार्रवाई करानी पड़ी। महाप्रबंधक बीके सिंह ने कहा कि बिना नोटिस के कारवाई से आहत हूं। मैं इस मुद्दे को वरीय प्रबंधक सहित मंत्रालय का दरवाजा खटखटाउंगा। उन्होंने यह भी कहा की संभवतः इसके लिए मुझे अदालत का दरवाजा भी खटखटाना पड़ सकता है। इस कारवाई को राकोमसं नेता वरुण कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह आदि ने असंवैधानिक करार देते हुए कहा कि इस तरह की कारवाई निंदनीय है। यहां सीसीएल का मजदूर रिटायर्ड होता है तो उसे तीन माह तक नही निकाला जाता। लेकिन एक मुख्यालय स्तर के पदाधिकारी को रिटायर्ड हुए मात्र आठ दिन भी नही हुआ और पानी बिजली काट देना कहीं से भी उचित नही है। इसकी जितनी भी निंदा की जाय शायद कम होगी। इस संदर्भ में महाप्रबंधक से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ था। इसके बाद क्षेत्रीय कार्मिक पदाधिकारी को फोन किया गया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नही किया। जिसके कारण उपरोक्त अधिकारियों की प्रतिक्रिया नहीं ली जा सकी।
351 total views, 1 views today