प्रहरी संवाददाता/नवी मुंबई। सानपाड़ा के ओरियंटल कॉलेज में मास मीडिया के छात्रों के लिए दो दिवसीय बॉम्बे ओडीसी नामक विशेष स्पर्धा का आयोजन किया गया है। 24 और 25 जनवरी को होने वाले इस स्पर्धा के लिए सामान्य व्यवस्था से हटकर विशेष योजना बनाई गई है। इस स्पर्धा में मुम्बई और नवी मुम्बई के विभिन्न बीएमएम कॉलेजो के करीब 300 छात्र शामिल होंगें।
मिली जानकारी के अनुसार ओरियंटल कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड टेक्नोलॉजी के प्रचार्य डॉ देवीदास मूले, मास मीडिया की हेड श्रीमती आई वी गांगूली, इस कार्यक्रम कोआडीनेटर प्रो हरजीत भट्टी और चेयर पर्सन नुसरत नाईक, शहबाज खान, आशिष आंब्रे हैं। जबकि बॉम्बे ओडीसी स्पर्धा के जजों में सिने जगत से उत्सव घोष, लिमिन मैथ्यू, प्रजीश प्रभाकरन और अभिनेत्री गुंजन मल्होत्रा हैं।
मास मीडिया प्रमुख श्रीमती गांगूली ने बताया कि बॉम्बे ओडीसी नामक विशेष कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अपने छात्रों को एक प्लेटफार्म पर लाना है। उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजनों से छात्रों में विकास होता है। बॉम्बे ओडीसी स्पर्धा में फोटोग्राफी, म्यूजिक, शॉट फिल्म, प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े विषयों पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र एवं छात्राओं को कॉलेज प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
265 total views, 1 views today