उपायुक्त ने की आपदा प्रबंधन एवं जिला समन्वय समिति की बैठक

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार एवं जिला समन्वय समिति की बैठक 24 सितंबर को बोकारो उपायुक्त राजेश सिंह की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त सिंह ने कहा कि कोविड-19 के दौरान किये गए कार्यों से संबंधित विपत्रों का भुगतान संबंधित पदाधिकारी सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन को ध्यान में रखते हुए निर्धारित दर पर करेंगे।
उन्होंने सेनिटाईजर से संबंधित लंबित भुगतान की समीक्षा करते हुए कहा कि जो-जो विभाग सेनिटाईजर का भुगतान नही किये है उन्हें स्मार पत्र जारी कर संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया। साथ ही प्रवासी मजदूरों के रेलवे स्टेशन आगमन के दौरान भोजन की पैकेजिंग एवं हथालन के विपत्रों के भुगतान संबंधी मामले पर उनके द्वारा जिला नजारत उप समाहर्ता को समीक्षा कर अभिश्रव सत्यापन कर उपस्थापित करने का निर्देश दिया। साथ ही कोविड-19 के सुरक्षा के दृष्टिकोण से 100 लीटर सेनिटाइजर खरीदने पर निर्णय लिया गया।
इसके अलावा उनके द्वारा निम्न मुद्दों पर विचार विमर्श करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिनमें कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु बीजीएच अस्पताल में खाना एवं इलाज हेतु मांग किए जा रहे राशि के भुगतान करने, आईसीएमआर पोर्टल पर डाटा एंट्री हेतु विजन डाटा को किए जाने वाले भुगतान, आईसीएमआर पोर्टल पर डाटा एंट्री हेतु वीएलई को किए जाने वाले भुगतान, चेक नाका तेलमोचो ब्रिज, नगेन मोड़, जाला घटियाली से संबंधित विपत्रों के भुगतान, आईटीआई महिला छात्रावास में कार्यरत क्वारंटाइन सेंटर में अधिष्ठापित जेनरेटर की इंधन आपूर्ति से संबंधित विचार विमर्श किया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त जयकिशोर प्रसाद, अपर समाहर्ता विजय कुमार गुप्ता, अपर नगर आयुक्त शशिप्रकाश झा, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो(तेनुघाट) अनंत कुमार, सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक, निदेशक डीआरडीए सादात अनवर, जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी जेम्स सुरीन, जिला नजारत उप समाहर्ता प्रभास दत्ता, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

 280 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *