मुंबई। कुर्ला के एक फेरीवाले के बेटे शेख मोहम्मद आदिल मैनुद्दीन ने 10 वीं की परिक्षा में 88.20 फीसदी अंक हांसिल कर अपने स्कूल और खानदान का नाम रौशन किया है। कुर्ला पश्चिम के होली क्रास हाई स्कूल में शिक्षारत आदिल की कामयाबी पर उसकी दादी, चाची, मां और परीवार को लोगों ने बारी-बारी से मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया।
मिली जानकारी के अनुसार शौक्षणिक वर्ष 2018-19 के दसवीं की परिक्षा में शेख मो।आदिल मैनुद्दीन को 88.20 फिसदी अंक हासिल हुआ है। आदिल का कहना है कि मैंने काफी तैयारी की थी और मैंने सभी पेपरों को ध्यान से पढ़ने व समझने के बाद उत्तर दिया था। इस हिसाब से मुझे 95 प्रतिशत अंक मिलना चाहिए, एक सवाल के जवाब में उसने बताया कि मैं इतने से भी संतुष्ट हुं। अपने स्कूल व खानदान का नाम रौशन करने वाले आदिल का कहना है कि मैं आगे की पढ़ाई आई टी क्षेत्र से करके बड़ा नाम करना चाहता है। आदिल के पिता शेख मैनुद्दिन और उसके परिजनों का कहना है कि मेरा बेटा हम लोगों के सपनों को साकार कर रहा है।
477 total views, 1 views today