नो पार्किंग में फुल पार्किंग
मुंबईः सुमननगर ट्रैफिक पुलिस की हद में तिलकनगर रेलवे स्टेशन से बेंद्रे चौक के बीच सेल कालोनी रोड़ पर नो पार्किंग की जगह पर एक दो नहीं प्रतिदिन सैकड़ों आटो रिक्शा और दर्जनों टेंपू को अवैध रूप से खड़ा किया जाता है। स्थानीय समाजसेवकों का कहना है कि पुलिस की मिलीभगत से चल रहे अवैध पार्किंग के खिलाफ आवाज उठाने वालों पर एक तरफ पुलिसिया कार्रवाई होती है वहीं दूसरी तरफ आटो रिक्शा चालक व मालकों द्वारा मारपीट भी की जाती है। जिसके कारण खुलकर कोई बोलने वाला नहीं है।
मिली जानकारी के अनुसार तिलकनगर रेलवे स्टेशन से बेंद्रे चौक के बीच सुमननगर ट्रैफिक पुलिस द्वारा करीब आधा दर्जन नो पार्किंग का बोर्ड लगवाया गया है। जो कि पूरी तरह बेमायनी है। इस बोर्ड का आटो रिक्शा और टेंपू वालों पर कोई असर नहीं होता। पुलिस ने जहां नो पार्किंग का बोर्ड लगाया है, उसी के निचे दर्जनों आटो रिक्शा पार्क किया हुआ दिखाई देगा। नाम न छपने की शर्त पर एक आटो चालक ने बताया कि हमारी युनियन की बड़ी सेंटींग है। इन्हीं कारणों से पुलिस या ट्रैफिक पुलिस हम लोगों को यहां से नहीं भगाती। इस मुद्दे पर सुमननगर ट्रैफिक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन वो रजें पर थे। इसके बाद यहां पीआई महादेव जाधव ने बताया की ऐसी कोई बात नहीं है। इस मामले में रविवार को कार्रवाई की जाएगी।
478 total views, 1 views today