मुश्ताक खान /मुंबई। वन प्रेमी एवं सेंट मैरी हाई स्कूल के ट्रस्टी अनिल गर्ग द्वारा पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में दूसरी बार सांसद बने गोपाल शेट्टी भी कांदिवली पश्चिम स्थित चारकोप सेक्टर 2 में स्थित सेंट मैरी हाई स्कूल में ट्रस्टी अनिल गर्ग और छात्रों के साथ पौधरोपण किया। इस अवसर पर वॉल फाउंडेशन से श्रीमती मीली शेट्टी, स्कूल की प्रचार्य पदमा गुडीमिला व बड़ी संख्या में छात्र एवं छात्राएं मौजूद थे।
पर्यावरण दिवस पर वन प्रेमी आनिल गर्ग ने फलदार और पर्यावरण को संतुलीत रखने वाले पौधों के रोपण पर आधिक जोर दिया। वहीं सांसद गोपाल शेट्टी ने कहा कि पौधों को लगाने से ज्यादा जरूरी उसकी देखभाल और सिंचाई की व्यावस्था होती है। उन्होंने मौसम का हवाला देते हुए कहा की इन पौधों लगाने से आधिक बचाने पर ध्यान देना होगा। वॉल फाउंडेशन की श्रीमती मीली शेट्टी ने कहा की बारिश के दिनों में पौधरोपण बेहतर होता है। स्वूत्र्ल की प्राचार्य पदमा गुडीमिला ने छात्र एवं छात्राएं के साथ मिलकर कई पौधे लगाए और उसे पीनी भी दिया।
441 total views, 1 views today