एस.पी.सक्सेना/धनबाद(झारखंड)। फर्जी टिकट बनाकर रेलवे को प्रतिमाह लाखो का चुना लगा रहे अपराधी को धनबाद रेलवे पुलिस ने पकड़कर सलाखो के पीछे भेज दिया है। रेल पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी मो. हुसैन अंसारी के पास से पुराने टिकट बरामद किया गया है।
धनबाद रेलवे सूत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 26 सितंबर को रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली से प्राप्त डाटा के आधार पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट धनबाद (Dhanbad) के अधिकारी व स्टाफ तथा सीआइबी धनबाद के अधिकारी व स्टाफ द्वारा अवैध सॉफ्टवेयर रियल मैंगो से रेलवे टिकट काटने के जुर्म में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए व्यकि के पास से कई पुराने टिकट बरामद हुआ। पकड़े गए व्यक्ति का नाम मो० हुसैन अंसारी, पिता मो० वकील अंसारी पता- न्यू मटकुरिया रोड बासेपुर, थाना बैंक मोड़ धनबाद को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये आरोपी के विरुद्ध रेसुब पोस्ट धनबाद में कांड क्रमांक- 270/2020 अंडर सेक्शन 143 रेलवे एक्ट दर्ज किया गया है। उक्त अभियान में निरीक्षक प्रभारी अविनाश करोसिया, उप निरीक्षक केएन सिंह, उप निरीक्षक राजेश कुमार,आरक्षी रविशंकर यादव तथा सीआइबी धनबाद के सहायक अवर निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, आरक्षी अवधेश प्रताप शामिल थे।
195 total views, 2 views today