प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड कार्यालय सभाकक्ष में 11 अक्तूबर को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में पेटरवार में नव पदस्थापित बीडीओ संतोष कुमार महतो का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया, जबकि पूर्व बीडीओ शैलेंद्र कुमार चौरसिया के स्थानांतरण पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई।
बता दें कि, वर्तमान बीडीओ संतोष कुमार महतो इसके पूर्व पूर्वी सिंहभूम जिले में दंडाधिकारी बतौर कार्यरत थे। निवर्तमान बीडीओ चौरसिया का स्थानांतरण पेटरवार से धनबाद जिले के टुंडी प्रखंड में किया गया है।
इस मौके पर विगत सप्ताह पदस्थापित हुए सीओ अशोक राम, विभागीय प्रधान, विभिन्न पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, जनसेवक, रोजगार सेवक सहित कई प्रतिनिधि उपस्थित थे।
223 total views, 2 views today