मुंबईः हाल ही में अणुशक्तिनगर विधानसभा (Anushakti nagar Assembly) और चेंबूर विधानसभा (Chembur Assembly) क्षेत्र के विभिन्न इलाकों का दौरा राज्य के परिवहन मंत्री दिवाकर रावते ने किया। वर्षो से ट्रैफिक और पार्किंग की समस्याओं से जुझ रही वाशीनाका की जनता को उन्होंने अश्वासन दिया है कि इन समस्याओं का निदान जल्द ही होगा। इस दौरे में उन्होंने आरसी मार्ग पर स्थित अणिक गांव, माहुल (Mahul) व शंकर देवल स्थित टी जंक्शन का जायजा लिया। रावते ने कहा कि इस मुद्दे पर जल्द ही राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की जाएगी। क्योकि पार्किंग की जगह होने के बाद भी लोग इस समस्या से जुझ रहे हैं।
शिवसेना के विधायक एवं राज्य परिवहन मंत्री दिवाकर रावते ने कहा कि अवैध पार्किंग की वजह से देश की बहूराष्ट्रीय कंपनियां असुरक्षित हैं। उन्होंने एचपीसीएल, बीपीसीएल, इंडियन ऑयल आदि क्षेत्रों का जायजा लेने के बाद कहा कि जल्द ही इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलकर समाधान निकाला जाएगा।
पार्किंग की समस्याओं से जुझते इस इलाके का दौरा करने के बाद रावते ने स्थानीय विधायक, नगरसेवक और पार्टी के ओहदेदारों के साथ बैठक की। इस बैठक में अवैध पार्किंग का मुद्दा गर्माया रहा। इस बैठक में विभाग प्रमुख प्रमोद शिंदे ने चौंकाने वाली जानकारी दी। शिंदे ने कहा कि मैं पिछले तीन वर्षो से इस समस्या का समाधान करने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री सहित सबंधित विभागों को बकायदा पत्र दिया है।
इस बैठक में उन्होंने मंत्री सहित शिवसेना के विधायक व कार्यकर्ताओं को बताया की पार्किंग के लिए आरक्षित प्लॉट संख्या 230 को विभागीय अधिकारियों ने पांच वर्ष के लिए मेट्रों प्रोजेक्ट को लीज पर दी है। इसके अलावा प्रमोद शिंदे ने यह भी बताया कि मौजूदा सीटीएस नंबर 382 डीपी प्लान में है। ऐसे में अगर उक्त पलॉट को खाली करा दिया जाए तो एक नहीं अनेक समस्याओं का समाधान हो सकता है।
उल्लेखनीय है कि औसतन ढाई से तीन हजार टैंकर व वाहन वाशीनाका के औद्योगिक क्षेत्र में प्रतिदिन आते हैं और लगभग इतने ही यहां से जाते भी हैं।
इन वाहनों के सामने सबसे बड़ी समस्या पार्किंग की होती है। इसके बाद वाहनों के चालक एवं उप चालकों के खाने पिने से लेकर प्रसाधन की व्यावस्था नहीं होने के कारण और भी समस्याएं बढ़ जाती हैं। ऐसे में राज्य सरकार द्वारा आरक्षित भूखंण्ड पार्किंग के लिए उपलब्ध कराया जाता है तो सारी समस्याओं का समाधान स्वयं ही हो जाएगा। शिंदे के बाद अन्य वक्ताआें ने अपने अपने विचार रखें। इस बैठक में साशन और प्रशासन के पदाधिकारियों के अलावा विधायक तुकाराम काते, नगरसेविका निधि शिंदे, समृद्धि काते, संजय राठोड, अविनाश शेवाले, हेमाकांत म्हात्रे (शाखा प्रमुख), समाजसेवक प्रकाश जाधव आदि गणमान्य मौजूद थे।
519 total views, 2 views today