तेनुघाट (बोकारो)। गिरिडीह लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी ने तेनुघाट की जनता का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि यहां की जनता ने मेरे प्रति प्यार जताया और अपना बहुमूल्य मतदान कर बहूमत दिखाई उसके लिए मैं उनका शुक्रगुजार हूं। जब भी आपको मेरी जरूरत होगी मैं आपके बीच उपस्थित रहूंगा। वहीं इसके पूर्व कार्यकर्ताआें के द्वारा आतिशबाजी एवं फूल माला पहनाकर चौधरी का स्वागत किया गया। चौधरी ने तेनुघाट चौक पर स्थित बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। अपने सहयोगी पार्टी और जनता के साथ तेनुघाट भाजपा कार्यालय में उपस्थित हुए। इस मौके पर छत्रु राम महतो, दीपचंद यादव, सुजीत सिन्हा, तेजनारायण तिवारी, योगेंद्र पांडेय, मनोज जैन, मुन्न श्रीवास्तव, रितु कुमारी, रघुवंश मणि, राजेश कुमार,, पंकज पाठक, रत्नेश श्रीवास्तव, प्रीतम यादव, मनोज पोार, संजय सिन्हा सहित भाजपा, आजसू के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
358 total views, 1 views today