अबतक 33 लाख टन कोयला, 94 लाख धनमीटर ओबी तथा 36.5 लाख टन कोयला डिस्पैच
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। जब से सीसीएल (CCL) के सीएमडी पीएम प्रसाद (CMD PM Prasad) बने हैं, तब से लगातार कोयला का उत्पादन बढ़ रहा है। कोयला उत्पादन को लेकर 25 फरवरी को बोकारो जिला के हद में ढोरी जीएम कॉलोनी स्थित ऑफिसर्स क्लब में क्षेत्रिय प्रबंधन और क्षेत्रिय कल्याण, सेफ्टी एवं सलाहकार समिति की बैठक हुई।
बैठक के बाद ढोरी क्षेत्र के जीएम एम के अग्रवाल ने प्रेस को बताया कि चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 में सीसीएल मुख्यालय से 43 लाख टन कोयला उत्पादन,115 लाख घन मीटर ओबीआर और 45 लाख टन कोयला डिस्पैच का लक्ष्य मिला है। जिसे सभी के सहयोग से हर हाल में पूरा करना है। उन्होंने बताया कि अभी तक 33 लाख मीट्रिक टन कोयला उत्पादन संभव हो पाया है।
इसके अलावा ओबीआर 94 लाख धनमीटर और 36.55 लाख कोयला का डिस्पैच किया जा सका है। जीएम अग्रवाल ने कहा कि वित्तीय वर्ष 21- 22 में कोविड-19 वैश्विक महामारी के विषम परिस्थिति के बाद भी शून्य दुर्घटना के बावजूद कोयला उत्पादन हुआ।
कोरोना काल में खाद्य सामग्री, मास्क, सेनेटाइजर आदि का वितरण किया गया। 2000 लोगों को कोरोना वैक्सिंग का टीका दिया गया। अग्रवाल ने कहा कि सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, कर्मचारी, अधिकारी, श्रमिक संगठन, विस्थापित व ग्रामीण आदि के सहयोग से प्रक्षेत्र कोयला उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त करेगा।
यूनियन नेताओं ने पानी, बिजली, सड़क, सुरक्षा और हॉल रोड, प्रदूषण, क्वार्टर मरम्मत, तारफेल्टिंग सहित मजदूरों की समस्या को विस्तार पूर्वक रखा।
मौके पर एसओएम अरविंद झा, एसओएक्स के के सिंह, एसओपी प्रतुल कुमार, एसडीओसीएम पीओ कुमार सौरभ, बीके साहू व बीके गुप्ता, एसओ (ईएंडएम) जयशंकर प्रसाद, एसओ (सी) सतीश कुमार सिन्हा, एएसओ अरविंद शर्मा, एएफएम राजीव कुमार, एएमओ डॉक्टर अरविंद कुमार, आदि।
सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार सहित यूनियन प्रतिनिधि आनंद वर्मा, भीम महतो, विनय सिंह, चंद्रशेखर महतो, पवन सिंह, जवाहर लाल यादव, विकास सिंह, राजू भूखिया, विश्वनाथ रजवार, कुंज बिहारी प्रसाद, रामू दिगार, जयनाथ मेहता आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
270 total views, 4 views today