सन्तोष कुमार झा/मुजफ्फरपुर(बिहार)। बिहार (Bihar) में लगातार हो रही बारिश के बाद बागमती नदी में आये उफान से गायघाट प्रखंड के 16 गांव बाढ़ के पानी से घिर गये हैं। नदी के तटबंधों के बीच आसपास क्षेत्र के गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। जलस्तर में वृद्धि की आशंका से क्षेत्र के गांवों में अफरातफरी मची है। प्रभावित गावों के रहिवासी बाल- बच्चों समेत ऊंचे स्थानों की ओर पलायन करने को मजबूर हैं। शिवदाहा, बरूआरी, तेजौल, बठवाड़ा, जहांगीरपुर, नवदपुर, शिवदाहा बरैल आदि सड़क पर बहाव होने से गांवों का प्रखंड मुख्यालय से सड़क संपर्क भंग हो गया है।
जानकारी के अनुसार बरूआरी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क सहित कई सड़कों पर चार से पांच फीट तक पानी बह रहा है। शिवदाहा बरैल बनकट्टा पुल पर पानी का दबाब बढ़ गया है। जलस्तर में वृद्धि हुई तो पुल धवस्त होने की संभावना है। इससे आवागमन और भी प्रभावित हो सकता है। मध्य विद्यालय तेजौल, मदरसा सहित लगभग कई स्कूलों में बाढ़ का पानी घुस गया है। गांव में आयी बाढ़ से खरीफ की फसल, धान के बिचड़े, मरुआ व सब्जियों की खेती चौपट हो गयी है। खेत-खलिहान डूबने से बाढ़ पीड़ितों के सामने पशु चारा, पेयजल, शौचालय, ईंधन, राशन आदि की समस्या उत्पन्न हो गयी है। वहीं आवागमन की समस्या बढ़ गयी है।
204 total views, 1 views today