एससीपीआरपी वूमेंस कॉलेज का स्थानांतरण

— भ्रम फैलाने वालों को मुंहतोड़ जवाब : सीमा
— भ्रम फैलाने वालों से सावधान!
धनबाद : झारखंड सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एससीपीआरपी वूमेंस कॉलेज चिरवुंत्र्डा कि छात्राओं के भविष्य को देखते हुए प्रबंधन द्वारा कॉलेज को दूसरी इमारत में शिपट कर दिया गया है। इसे लेकर एक प्रेस वार्ता की गई ताकि इंटर कॉलेज में शिक्षारत अथवा नये एडमीशन के लिए छात्राओं या उनके आभीभावकों को भटकना न पड़े। प्रेस वार्ता का मुख्य कारण कॉलेज की इमारत के पते में मामूली बदलाव है। गौरतलब है कि एससीपीआरपी एजुकेशन एक्सपेंशन एंड रिसर्च सोसाइटी की सदस्या दीपा प्रसाद द्वारा प्रेस को दी गई गलत ब्यानी का सुधार करना है। यह बात सोसाइटी की चेयरपर्सन सीमा और कॉलेज प्रबंधन के सचिव व प्रभारी प्राचार्य रमेश मिश्रा ने कही। उन्होंने कहा कि एससीपीआरपी एजुवेत्र्शन एवसपेंशन एंड रिसर्च सोसाइटी द्वारा संचालीत एससीपीआरपी वूमेंस इंटर कॉलेज धनबाद जिला के चिरकुंडा स्थित नेहरू रोड से सुंदरनगर में शिपट किया गया है। बताया जाता है कि नेहरू रोड़ का कॉलेज भवन लिज पर था। जिसकी मियाद पूरा होने से पहले पारिवारिक विवादों में फस गया। इसे देखते हुए कॉलेज प्रबंधन की मुखिया सीमा ने उवत भवन को खाली कर दिया। एससीपीआरपी वूमेंस कॉलेज कि छात्राओं में भ्रम की स्थिति को देखते हुए नए प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। ताकि भ्रमित छात्राओं व नये एडमीशन के लिए आने वाले आळ्भभावकों को हकीकत का पता चल सके। इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए सुप्रीम कोर्ट के एडवोवेत्र्ट व सोसाइटी के कानूनी सलाहकार विशाल कुमार ने बताया की छात्राओ को कॉलेज के नए भवन में आधुनिक सुविधाओं के साथ साथ बेहतर शिक्षा का विस्तार किय जायेगा। छात्राओ के भविष्य के बारे में पूछे जाने पर सोसाइटी की चेयरपर्सन सीमा ने बताया कि मोदी सरकार के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ आळ्भयान से जुड़ने के लिए कॉलेज की इमारत का स्थानांतरण किया गया है। उन्होंने बताया कि छात्राओ की बेहतर भविष्य को देखते हुए हम लोगों ने कॉलेज को तालडांगा से सुंदरनगर में शिपट किया है। ताकि छात्राओं को आधिक से आळ्धक सुविधाएं मुहैया कराई जा सके। उन्होंने कहा की आगामी शिक्षा स्तर में हम लोग स्मार्ट वलासेस को अमली जामा पहनाने की योजना बना रहे हैं। इतना ही नहीं छात्राओं के अभिभावक कॉलेज या शिक्षा से जुड़े किसी भी मुद्दे पर सुंदरनगर स्थित कॉलेज परिसर में बने पुछताछ केंद्र में आकर तफतीश कर सकते हैं। इस दौरान सोसाइटी वेत्र् सचिव रमेश मिश्रा और कोषाध्यक्ष विभूति भूषण झा भी मौजूद थे।

 386 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *