विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमिया मोड़ स्थित यात्री शेड के समीप 25 सितंबर को किसान विरोधी अध्यादेश के खिलाफ अखिल भारतीय किसान सभा ने विरोध प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम को किसान सभा के झारखंड राज्य संयुक्त सचिव श्याम सुंदर महतो ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार मनमाने तरीके से बिल को पास कर किसानो को पूंजीपति ताकतों के हाथों की कठपुतली बनाने का काम कर रही है। इस कानून से किसानों के उपज पर पूंजीपतियों का कब्जा हो जाएगा। पूंजीपतियों द्वारा अनाजों की जमाखोरी कर मनमाफिक ऊंचे दामों पर बाजार में बेचने का काम करेंगे। केंद्र की मोदी सरकार कहती है कि यह बिल किसानों के हित में है। सरकार सिर्फ किसानों को बरगलाने का काम कर रही है। केंद्र की सरकार कहती है कि वह सारे काम देशहित और जनता के लिए कर रही हैं, लेकिन देखा जाए तो चारों तरफ बेरोजगारी का आलम छाया हुआ है। कोरोना काल में लोग त्रस्त हैं। महंगाई चरम पर है। मौके पर अंचल सचिव विनय महतो, राकेश कुमार, लखन महतो, विनय स्वर्णकार, पूरण मांझी, भीम महतो आदि ने भी अपने विचार वयक्त करते हुए केन्द्र सरकार द्वारा किसान विरोधी बील को वापस करने के लिए जन मानस से समर्थन मांगे।
263 total views, 2 views today