अशोक सिंह/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला के हद में बगोदर पुर्वी भाग के जिला परिषद सदस्या रीता प्रसाद द्वारा पंच शिव मंदिर निर्माण को लेकर बहुमुल्य सहयोग प्रदान किए है।
बताया जाता है की बगोदर प्रखंड के हद में बेको पुर्वी पंचायत क्षेत्र में पंचशिव मन्दिर का पिछले कई वर्षो से निर्माण कार्य प्रगति पर है। ऐसे में अब मंदिर निर्माण अंतिम पायदान पर है। इस क्षेत्र में ऐसा भव्य मंदिर नहीं है। इसलिए जिले भर में एक ओर चर्चा का विषय है।
सबसे बड़ी बात है कि बेको पंचायत के सेवा निवृत कर्मचारियों के कड़ी मेहनत और बड़े सहयोग से ही उक्त मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। वही बजरंग दल के सदस्यों ने सबसे पहले मंदिर में चार दिवारी का कार्य के बाद चारों तरफ बगान लगाया गया, जहाँ बहुत सारे फल दार पौधे है।
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर 27 नवंबर को बगोदर पुर्वी क्षेत्र के जिप सदस्या रीता प्रसाद व जिप प्रतिनिधि माथुर प्रसाद मंदिर परिसर पहुंचे जहाँ मंदिर निर्माण कमिटी से मुलाकात कर हाल चाल जाना तथा हर्ष प्रकट की। जिप प्रतिनिधि ने एक स्वर में बजरंग दल सदस्यों की जमकर तारीफ किए।
उन्होने कहा कि 60 वर्ष की उम्र बाद सेवानिवृत होने पर घर बैठ जाते है। लेकिन बेको के सेवानिवृत रहिवासियों का सोंच अच्छा है। ऐसे ही विचार से समाज को अग्रसर आगे की ओर राह पर लेकर चलता है। इस अवसर पर मंदिर निर्माण कमिटी को जिप सदस्या ने 21 हजार रुपए का सहयोग दिया। मौके पर जोधो साव, दशरथ महतो, लिलो यादव, जद्दू ठाकुर, गोपी महतो, सुकर महतो सहित दर्जनों रहिवासी उपस्थित थे।
133 total views, 1 views today