आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार योजना का 12 नवंबर से शुभारंभ

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद क्षेत्र में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ 12 अक्टूबर से होने जा रहा है। उक्त कार्यक्रम यहां दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में 12 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक चलेगा। पहले चरण के लिए नोडल ऑफिसर नगर प्रबंधक कुमार निशांत को बनाया गया है।

द्वितीय चरण आगामी एक नवंबर से 14 नवंबर तक चलेगा। द्वितीय चरण के लिए नोडल ऑफिसर नगर मिशन प्रबंधक सुजीत त्रिवेदी को बनाया गया है। इस कार्यक्रम में सावित्री बाई फुले किशोरी स्मृद्धि योजना, झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, पेंशन योजना, आदि।

मुख्यमंत्री रोजगार श्रृजन योजना, धोती साड़ी योजना, किसान क्रेडीट कार्ड, मजदूरों का ई श्रम से निबंधन, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, पीडीएस से राशन कार्ड का लिंक, जेएसएलपीएस से रोजगार देना, आयुष्मान कार्ड आदि योजना से अधिक से अधिक लाभुकों को लाभ पहुंचाने का काम किया जायेगा।

बताया जाता है कि सरकार का इस कार्यक्रम के माध्यम से जनता के बीच ऑन द स्पॉट लाभुकों को लाभ दिलाने का लक्ष्य है।
इसके पहले चरण में फुसरो नप क्षेत्र के वार्ड संख्या 1 में 12 एवं 13 अक्टूबर को बेरमो सीम, वार्ड संख्या 2 में प्रार्थमिक विद्यालय रथ मंदिर रामनगर, वार्ड संख्या 3 एवं 4 में सामुदायिक भवन नियर डमरू शिव मंदिर में 14 अक्टूबर,आदि।

वार्ड संख्या 5 में 15 अक्टूबर को सुभाष नगर दुर्गा मंदिर सामुदायिक भवन, वार्ड संख्या 6 में 15 अक्टूबर को सुभाष नगर दुर्गा मंदिर सामुदायिक भवन, वार्ड संख्या 7 में 17 अक्टूबर को सामुदायिक भवन बी टाइप, वार्ड संख्या 10 में 17 अक्टूबर को सामुदायिक भवन बी टाइप, वार्ड संख्या 9 में 18 अक्टूबर उत्क्रमित विद्यालय कारीपानी, आदि।

वार्ड संख्या 8 में 19 अक्टूबर को राजकीय मध्य विद्यालय न्यूज़ सेलेक्टेड ढोरी नीचे धौड़ा मकोली, वार्ड संख्या 11 में 20 अक्टूबर को राजकीयकृत प्रार्थमिक विद्यालय ढोरी चार नंबर, वार्ड संख्या 12 में 20 अक्टूबर को राजकीयकृत प्रार्थमिक विद्यालय ढोरी चार, वार्ड संख्या 13 में 21 अक्टूबर को मध्य विद्यालय ढोरी, वार्ड संख्या 21 में 21 अक्टूबर को मध्य विद्यालय ढोरी तथा वार्ड संख्या 14 में 24 अक्टूबर को नावाखली दुर्गा मंदिर में आयोजित किया जायेगा।

वही द्वितीय चरण में वार्ड संख्या 15 में एक नवंबर को करगली बाजार दुर्गा मंडप, वार्ड संख्या 16 एवं 17 में 2 नवंबर को महिला मंडल, वार्ड संख्या 18 में 3 नवंबर को सामुदायिक भवन बालू बैंकर, वार्ड संख्या 19 में 4 नवंबर को राजकीय प्रार्थमिक विद्यालय ढोरी, वार्ड संख्या 20 में 4 नवंबर को राजकीय प्रार्थमिक विद्यालय ढोरी, आदि।

वार्ड संख्या 22 में 5 नवंबर को बाटा गली मेन रोड फुसरो, वार्ड संख्या 23 में 7 नवंबर को बहुउद्देशीय भवन ब्लॉक कैंपस, वार्ड संख्या 24 में 9 नवंबर को सामुदायिक भवन मधुकनारी, वार्ड संख्या 25 में 10 नवंबर को नया रोड दक्षिण की ओर फुसरो, आदि।

वार्ड संख्या 26 में 11 नवंबर को नया रोड पश्चिम की ओर फुसरो, वार्ड संख्या 27 में 12 नवंबर को प्राथमिक विद्यालय ढोरी खास, वार्ड संख्या 28 में 14 नवंबर को ढोरी खास नियर हनुमान मंदिर में आयोजित किया जाना है।

 192 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *