पंचायतों में लगा आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार शिविर

धीरज शर्मा/बिष्णुगढ़ (हजारीबाग)। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बीते तीन वर्ष के कार्यकाल के द्वितीय चरण में 18 अक्टूबर को विष्णुगढ़ प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में शिविर का आयोजन किया गया।

जानकारी के अनुसार विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में चानो पंचायत भवन और प्रखंड के सारूकुदर पंचायत में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर शिविर का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर चानो पंचायत भवन तथा सारूकुदर पंचायत में मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आसपास के ग्रामीण रहिवासियों की काफी भीड़ लगी रही। दोनो पंचायत शिविरों में सभी प्रकार के स्टाल लगाए गए थे।

बताया जाता है कि सारूकुदर पंचायत शिविर में कुल 484 आवेदन आए। जिसमें स्वीकृत 109 आवेदन का त्वरित निष्पादन किया गया। बाकि आवेदन अस्वीकृत रहा। जिसमें राशन कार्ड के 5, मनरेगा के 7, 15वें वित्त आयोग के 2, धोती, साड़ी, लूंगी योजना के 4, कंबल वितरण योजना के 10, भू लगान रसीद निर्गत के 6, ई श्रम कार्ड के 1, जॉब कार्ड के 5, आदि।

नाम जोड़ना सुधार मामलों के 68 आवेदनों का निष्पादन किया गया। वही चानो पंचायत भवन पंचायत शिविर में कुल 325 आवेदन आए। जिसमें स्वीकृत 87 आवेदन का त्वरित निष्पादन किया गया। 238 आवेदन अस्वीकृत रहा। जिसमें झारखंड राज्य खाद सुरक्षा योजना के 5, सीएमएलजीपी के 2, आदि।

मुख्यमंत्री पशुधन योजना के 15, मनरेगा के 1, धोती, साड़ी, लूंगी वितरण के 5, कंबल वितरण के 10, भू लगान रसीद निर्गत के 10, ई श्रम कार्ड के 2, पीडीएस राशन कार्ड लिंक के 1, मनरेगा जॉब कार्ड के 5, जॉब कार्ड के 6, नाम जोड़ना सुधार मामलों के 40 आवेदनो को शिविरों में प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निराकरण किया गया।

कार्यक्रम में बिष्णुगढ़ प्रमुख जेबुन निशा, बीडीओ संजय कुमार कोंगारी, सीओ रामबालक कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष गिरजा साव, जिला परिषद सदस्य सरयू पटेल, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, ग्राम पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, उप मुखिया, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व् कर्मी मौजूद थे।

 336 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *