चेडरा में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार शिविर का आयोजन

धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में चेडरा पंचायत भवन में 19 अक्टूबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार के बीते तीन वर्ष पूरे होने के द्वितीय चरण में आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम में ग्रामीण रहजवासियों की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए काफी भीड़ लगी रही। शिविर में सभी प्रकार के स्टाल लगाए गए थे। जिनमें कुल 376 आवेदन आए। आवेदन में स्वीकृत 162 का त्वरित निष्पादन किया गया।

आवेदन में राशन कार्ड स्वीकृति 06, सीएमईजीपी अंतर्गत आवेदन 03, पेंशन योजना 17, मनरेगा 28, धोती साड़ी लूंगी योजना 07, कम्बल वितरण 11, किसान क्रेडिट कार्ड 0, भू लगान रसीद 06, ई-श्रम कार्ड 06, राशन कार्ड 02, मनरेगा जॉब कार्ड 07 आदि शामिल है। शिविर में प्राथमिकता के आधार पर त्वरित आवेदन को निराकरण किया गया।

चेडरा पंचायत में सभी पदाधिकारी हड़ताली कर्मी छोड़कर मौजूद रहे और जनता के कार्यों का निष्पादन मौके पर किए गए। निष्पादन हेतु आवेदन स्वीकार किए गए मौके पर वरीय पदाधिकारियों एवं सभी गणमान्य प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सुयोग्य लाभुकों के बीच ठंड के लिए कंबल, राशन के लिए ग्रीन कार्ड, वृद्धा के लिए पेंशन इत्यादि दर्जनों परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।

इस अवसर पर बिष्णुगढ़ प्रखंड प्रमुख जेबुन्निसा, बीडीओ संजय कुमार कोंगारी, सीओ रामबालक कुमार, 20 सूत्री अध्यक्ष गिरजा साव, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला परिषद सदस्य दीपिका कुमारी, मुखिया निर्मल कुमार, पंचायत समिति सदस्य मुन्नी देवी, प्रमुख प्रतिनिधि बिलाल अंसारी, जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष दशरथ राय, आदि।

महिला प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष सह वार्ड सदस्य पूनम कुमारी, उप मुखिया रीना बर्मन, पंचायत सचिव वैकुंठ दुबे, पंचायत स्वयंसेवक सुनील कुमार, वार्ड सदस्य पिंकी सिन्हा, अरविंद लहकार, किरण देवी, सुनीता देवी, जगदीश साहू, ग्यास सिंह, बेबी देवी, राजू श्रीवास्तव, इकबाल खान, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी एवं संबंधित विभाग के कर्मी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।

 297 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *