क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ महिला प्रकोष्ठ द्वारा कार्यशाला

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। एचएमएस सस संबद्ध क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ महिला प्रकोष्ठ द्वारा महिलाओं को आर्थिक सबलता प्रदान करने हेतु 4 फरवरी को कार्यशाला का आयोजन किया गया। बोकारो के को-ऑपरेटिव कॉलोनी स्थित प्लॉट नंबर 203 में महिला कार्यशाला का शुभारंभ किया गया।

कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि एवं संघ के महामंत्री राजेंद्र सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर पत्रकारों को जानकारी देते हुए युनियन के महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा बबली सिंह ने बताया कि इस कार्यशाला में महिलाओं को किस प्रकार के सूक्ष्म एवं घरेलू उद्योगों की प्रशिक्षण दी जाएगी, इसकी जानकारी दी गयी।

इस अवसर पर कार्यशाला के मुख्य अतिथि एवं संघ के महामंत्री राजेंद्र सिंह ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण के बिना स्वस्थ एवं सुदृढ़ समाज की कल्पना संभव हीं नहीं है। उन्होंने कहा कि आज बोकारो के बहुसंख्यक मजदूर असंगठित क्षेत्र (ठेका या दिहाड़ी) में काम करते हैं।

इनकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं होती है कि ये परिवार के जिम्मेदारियों का वहन करते हुए अपने बच्चों के शिक्षा एवं विकास के लिए अपेक्षित संसाधन जुटा सके। ऐसे में सूक्ष्म उद्योगों का प्रशिक्षण लेकर एवं स्वयं सहायता समूह बनाकर अनेक महिलाएँ आर्थिक उपार्जन कर रही हैं तथा घर की जरूरतों को पूरा करने के लिए पति का भरपूर सहयोग कर रही हैं।

सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय परिदृश्य में भी महिला सशक्तिकरण हिंद मजदूर सभा की सर्वोच्च प्राथमिकता है। राष्ट्रीय महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा चम्पा वर्मा सिर्फ भारत में हीं नहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय ट्रेड युनियन कांग्रेस के पटल पर भी महिलाओं के अधिकारों के लिए आवाज बुलंद करती रही है।

कहा कि हमें आगामी 13 फरवरी को सरोजनी नायडू की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय महिला दिवस तथा 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सिर्फ अखबार और टेलीविजन पर खानापूर्ति करने से अच्छा है कि अपनी बहनों के उत्थान के लिए ईमानदार प्रयास करें।

सिंह ने कहा कि बोकारो के लिए बड़े गर्व की बात है कि हमारी महिला अध्यक्षा बबली सिंह ने अपनी ईमानदार एवं समर्पित मेहनत की बदौलत कई महिलाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें अपने पैरों पर खड़े होने में सहायता प्रदान की है। आज हमारे संगठन में महिला सदस्यों की संख्या 2000 से ज्यादा है।

हम आशा करते हैं कि आने वाले दिनों में भी हमारा संगठन गरीब एवं मजलूम बहनों को अपने पैरों पर खड़े होने का सामर्थ्य प्रदान करने का प्रयास करती रहेगी।इस आयोजन के माध्यम से हम सेल/बोकारो प्रबंधन, उद्यमियों तथा आम जन से अपील करते हैं कि इस संस्थान के उत्पादों का उपयोग कर नारी शक्ति को प्रोत्साहित करें।

 49 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *