महिलाओं ने मेंहदी लगाकर मतदान के प्रति जागरूकता वाले नारे लिखा

मेहंदी लगाकर महिलाओं ने मतदान प्रति किया जागरूक

एस.पी.सक्सेना/बोकारो(Bokaro)। बेरमो विधानसभा उपचुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त राजेश सिंह के निर्देशानुसार स्वीप कोषांग द्वारा मतदाताओं में जगरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी के तहत 21 अक्टूबर को चंद्रपुरा प्रखंड में जेएसएलपीएस के महिलाओं द्वारा चंद्रपुरा प्रखंड अंतर्गत पिछले चुनाव में जिन बूथों में मतदान प्रतिशत कम हुआ था उसी क्षेत्र की महिलाओं द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके तहत मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया गया। साथ ही लोगों से अपील की गई कि आगामी 03 नवंबर को होने वाले मतदान में शत प्रतिशत मतदान करें।
इस अवसर पर मतदाता जागरूकता को ध्यान में रखकर महिलाओं ने रंगोली सजाकर तथा हाथों में मेंहदी लगाकर उसमें मतदान के प्रति जागरूकता संबंधी नारे भी लिखी। साथ ही वोट के महत्व के बारे में भी बताया गया। सभी महिलाओं ने आगामी 3 नवंबर को मतदान करने हेतु शपथ भी लिया तथा अपने आसपास के लोगो को भी जागरूक करने को कहा। उपस्थित समस्त महिलाओं द्वारा एक ही नारा लगाया गया “3 नवंबर 2020 को घर से निकलना है, शत-प्रतिशत मतदान करना है एवं मतदान का प्रतिशत बढ़ाना है। साथ ही “पहले मतदान, फिर जलपान।”
जागरूकता कार्यक्रम के दौरान सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-अंचल अधिकारी चंद्रपुरा रामा रविदास, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक जेएसएलपीएस नदीम अहमद, सामुदायिक समन्वय उज्जवल कुमार दुबे, आईपीआरपी सोहन कुमार सहित विभिन्न ग्राम संगठनों की महिलाओं यथा बंधुरा देवी, रेखा देवी, देवंती देवी, सुनीता कुमारी, वसुंधरा देवी, रीना कुमारी, ललिता देवी, ममता कुमारी, खुशबू कुमारी, रहीम खातून, पूनम देवी, सुधा सिंह, भारती सिंह, पुष्पा देवी, बसंती देवी आदि उपस्थित थे।
एसपी सक्सेना/

 374 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *