विधानसभा चुनाव में जगन्नाथपुर से झामुमो टिकट के लिए दावा करेगी-वृंदावन गोप

सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। झामुमो प्रखंड समिति नोवामुंड़ी की 5 सितंबर को एक बैठक पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में गुवा के हिरजीहाटिंग में आयोजित किया। बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष सह झामुमो नेत्री लक्ष्मी सुरेन उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता झामुमो के सक्रिय कार्यकर्ता वृंदावन गोप की उपस्थिति में की गई।

बैठक में वृंदावन गोप ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र से झामुमो महा गठबंधन के तहत चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि विगत संसदीय लोकसभा चुनाव में देखा गया है कि इस विधानसभा क्षेत्र में झामुमो का वोट प्रतिशत बढ़ा है।

साथ हीं जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र से आम जनता, मतदाता एवं कार्यकर्ताओं की मांग है कि महा गठबंधन के तहत पार्टी यह शीट झामुमो को देती है तो भारी मतों से जीत दर्ज करायेगी। कहा कि यदि यह सीट कांग्रेस को मिलती है तो यह बीजेपी के लिए आसान जीत होगी।

उन्होंने कहा कि विगत चुनाव के मद्देनजर सिटिंग विधायक के क्रिया कलापों को कार्यकर्ताओं के साथ आम जनता भी देखीं है। यही कारण है कि कांग्रेस के सिटिंग विधायक से झामुमो के कार्यकर्ता का विश्वास नहीं रहा है। इसलिए आगामी विधानसभा चुनाव झामुमो मजबूती के साथ महा गठबंधन के तहत चुनाव लड़ेगी।

बैठक में कहा गया कि आगामी 8 सितंबर को गुवा शहीद दिवस के दिन प्रखंड समिति के माध्यम से पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष सह झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ज्ञापन सौंपकर विधानसभा चुनाव लड़ने की मंशा से अवगत कराएंगी। बैठक में मुख्य रूप से झामुमो के सक्रिय कार्यकर्ता वृंदावन गोप, हेमराज सोनार, रिमू बहादुर सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।

 70 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *