बोकारो जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र में 20 नवंबर को मतदान-डीसी

जिले के 14,87,103 मतदाता करेंगे मतदान, जिसमें 7,65,024 पुरूष व् 7,22,046 महिला शामिल

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। भारत निर्वाचन आयोग ने झारखंड में विधानसभा आम चुनाव की घोषणा कर दी है। इसके अनुसार बोकारो जिला के हद में गोमिया, बेरमो, बोकारो एवं चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के लिए दूसरे चरण में आगामी 20 नवंबर को मतदान होना है। चुनाव की अधिसूचना 22 अक्टूबर, नाम निर्देशन की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर, नाम निर्देशन प्रपत्रों की स्क्रूटनी 30 अक्टूबर, अभ्यर्थिता वापस लेने की तिथि एक नवंबर, मतदान की तिथि 20 नवंबर एवं मतगणना की तिथि 23 नवंबर निर्धारित की गई है।

उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह बोकारो जिला उपायुक्त (डीसी) ने 15 अक्टूबर की संध्या जिला समाहरणालय सभागार में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही। मौके पर सभी आरओ व अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिका ने बताया कि बोकारो जिला के उपरोक्त सभी विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 14,87,103 है। जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 7,65,024 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 7,22,046 है। जबकि, जिले में ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या 33 है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि बीते 27 अगस्त से अब तक सभी विधानसभा क्षेत्रों में कुल 15,904 नये मतदाताओं को जोड़ा गया है। लोकसभा क्षेत्र में दिव्यांग मतदाता 18,731 एवं 85 प्लस मतदाताओं की संख्या 4,700 है। उन्होंने बताया कि बोकारो जिला के हद में सभी 4 विधानसभा क्षेत्रों यथा बोकारो, चंदनकियारी, गोमियां तथा डुमरी (आंशिक) में कुल 828 भवनों में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 1581 है।

जिसमें गोमियां विधानसभा क्षेत्र के 206 भवनों में 341 मतदान केंद्र, बेरमो विधानसभा क्षेत्र के 213 भवनों में 355 मतदान केंद्र, बोकारो विधानसभा क्षेत्र के 204 भवनों में 588 मतदान केंद्र, तथा चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के 205 भवनों में 297 मतदान केंद्र बनाएं गए हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने विभिन्न कोषांगों द्वारा अब तक किए गए कार्यों की प्रगति की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कृषि उत्पादन बाजार समिति आइटीआइ मोड़ चास को वज्रगृह एवं मतगणना केंद्र बनाया गया है।

कहा कि 15 अक्टूबर को मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा अधिसूचना जारी होने के साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता लागू करते हुए 24X7 कंट्रोल रूम कम्पोजिट कंट्रोल रूम में प्रारंभ है। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर ईवीएम के साथ वीवीपैट का इस्तेमाल किया जाएगा। रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर बजाने पर प्रतिबंध होगा। मतदान के 48 घंटा पहले लाउडस्पीकर, चुनावी सभा, प्रसार-प्रचार पर रोक रहेगा। सभी उम्मीदवारों को नॉमिनेशन दाखिल करते समय हलफनामा देना होगा। प्रत्याशियों को अपराधिक रिर्पोट भी देना होगा।

उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव से संबंधित शिकायत एवं जानकारी प्राप्त करने के लिए हेल्पलाइन नं.- डायल 1950 सेवा शुरू की गई है। जो सुबह 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक कार्यरत रहेगी। निर्वाचन के दौरान आदर्श आचार संहिता के उलंघन हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सी-विजिल एप बनाया गया है। जिसमें प्राप्त शिकायत का सौ मिनट के अंदर समाधान किया जाएगा। निर्वाचन कार्य के सफल संचालन को लेकर कुल 204 सेक्टर पदाधिकारी बनाया गया है। साथ ही सभी नोडल पदाधिकारी का नोडल इनकोर आइडी बना लिया गया है जो निर्वाचन अवधि के दौरान निर्वाचन प्रक्रिया को सुव्वस्थित करने एवं अनुमति देने या नहीं देने के संबंध में समूचित निर्णय लेने में मदद करेगा।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, सामग्री कोषांग की नोडल पदाधिकारी, निर्वाची पदाधिकारी गोमिया सह अपर समाहर्ता, निर्वाची पदाधिकारी बोकारो सह एसडीओ चास, निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर, निर्वाची पदाधिकारी बेरमो सह एसडीओ बेरमो, ईवीएम कोषांग के नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी, सहयोगी पदाधिकारी मीडिया कोषांग सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, सहयोगी पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

 52 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *