श्रमिकों के अधिकार का हनन किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं-अजय

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र में सुनियोजित साजिश के तहत श्रमिकों के अधिकार पर हमला हो रहा है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में मेन पावर बजट में रिक्त पद के आलोक में प्रबंधन की घोर लापरवाही से क्षेत्र के सैकड़ों मजदूर पदोन्नति लाभ से वंचित गए। उक्त बातें बीते 10 अगस्त को इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कही।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के कथारा कोलियरी, स्वांग कोलियरी, कथारा वाशरी में अलग-अलग पद पर परियोजना स्तर पर डीपीसी की प्रक्रिया कर क्षेत्रीय मुख्यालय भेजा गया। अनावश्यक रुप से प्रस्ताव को लंबे समय तक अपने टेबुल पर रखने के बाद पेपर परियोजना में लौट आया।

आवश्यक कार्रवाई पुरी करते हुए पेपर को दुबारा क्षेत्रीय मुख्यालय भेजा गया, लेकिन प्रबंधन के टाल मटोल नीति के कारण क्षेत्र के सैकड़ों मजदूर प्रमोशन के लाभ से वंचित हो गये। जो प्रबंधन की गहरी सोंची समझी चाल है।

क्षेत्रीय अध्यक्ष सिंह ने कहा कि प्रबंधन के मजदूर विरोधी गलत रवैया के कारण उसी प्रकार की व्यवस्था इस वर्ष भी मेन पावर बजट के रिक्त पद के आलोक में बन रहा है। जो किसी भी हाल में बर्दाश्त के काबिल नहीं है।

उन्होंने कहा कि मजदूरों के साथ गलत तरीके से प्रबंधन द्वारा यह मानसिक प्रताड़ना है। प्रबंधन द्वारा गलत तरीके से मजदूरों को वेलफेयर से वंचित किया जा रहा है। इसकी शिकायत सीसीएल के सीएमडी, निदेशक कार्मिक, मुख्य सतर्कता अधिकारी से किया जाएगा। इस संबंध में क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कहा कि प्रबंधन की मजदूर विरोधी नीति के खिलाफ योजना बद्ध तरीके से संगठन द्वारा आंदोलन की तैयारी की जाएगी।

 

 82 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *