जंगली हाथियों के आतंक से ग्रामीणों में हड़कंप

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में तिलैया पंचायत में जंगली हाथियों के आतंक से ग्रामीण रहिवासियों में हड़कंप देखा जा रहा है। हाथियों के कहर से फसलों के हुए नुकसान से स्थानीय रहिवासी महेश महतो ने दु:ख जाहिर किया है।

जानकारी के अनुसार महुआडांड़ थाना क्षेत्र के तिलैया पंचायत में जंगली हाथियों के आतंक से रहिवासीयो में हड़कंप मचा है। आए दिन हाथियों का झुंड इन क्षेत्रों में उत्पात मचाते रहते हैं। बीते 15 सितंबर की रात्रि दो हाथियों ने क्षेत्र में जमकर उत्पात मचाया। अब तक दर्जनों बार रहिवासियों एवं उनके कच्चे मकान भी इनके उत्पात का शिकार बने हैं।

इस संबंध में आजसू प्रखंड (Ajsu block) अध्यक्ष महेश महतो ने बताया कि हाथियों के उत्पात से रहिवासी डरे सहमे हैं। महतो ने बताया कि बीती रात्रि उत्क्रमित मध्य विद्यालय तिलैया में हाथियों ने स्कूल के मेन गेट को तोड़ते हुए स्कूल के अंदर दरवाजे और खिड़कियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं दूसरी ओर आंगनबाड़ी केंद्र को भी नुकसान पहुंचाया।

हाथियों के इस हमले से स्कूल की काफी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि इस दौरान हाथियों के उत्पात और गर्जना सुनकर रहिवासी सतर्क हो गए और अपने आप को सुरक्षित स्थान में चले गए।

इन दिनों खेतों क्षेत्र के खेतो में लगे फसलों को भी हाथियों ने पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। जिससे किसानों को काफी नुकसान पहुंचा है।

फसलों के हुए नुकसान पर महेश महतो ने दुख जाहिर किया। आगे प्रखंड अध्यक्ष महतो ने कहा कि वन विभाग के अधिकारियों से भी इस संबंध में बात की, लेकिन संतोष जनक जवाब नहीं मिला।

 185 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *