हार्डवेयर दुकान में अज्ञात अपराधियों की गोली चालन से दहशत में ग्रामीण

प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला (Giridih District) के हद में बगोदर थाना क्षेत्र के अटका लच्छीबागी में सागर सेल हार्डवेयर दुकान के मालिक पर अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने दिन दहाडे चार रॉउंड गोलीयाँ चलाई। हालांकि, गोली पानी टंकी और कुर्सी में जा लगी, जिससे टंकी और कुर्सी क्षतिग्रस्त हो गया।

जानकारी के अनुसार 8 सितंबर को अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली चलाये जाने के दौरान डार्डवेयर दुकान के मालिक बाल बाल बचे गया। घटना की सूचना मिलते ही बगोदर थाना प्रभारी नितिश कुमार पहुंचकर कई बिन्दुओं पर जाँच कर तीन खोखा भी बरामद किया है।

उधर घटना की सूचना पर बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह  (Vinod Kumar Singh) भी घटना स्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिए। घटना के बाद ग्रामिणों में दहशत का महौल बना हुआ है।

इस संबंध में बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि अटका क्षेत्र एक तरफ गोरहर तो दुसरी तरफ विष्णुगढ़ थाना का सीमावर्ती क्षेत्र है। यह पिछले कुछ माह से लेवी वसुलने व अपराधिक घटनाओं का केन्द्र बनता जा रहा है। जिससे इस क्षेत्र में रह रहे व्यवासायीयों के लिए घातक है। इसे लेकर वे पूर्व मे गिरिडीह के आरक्षी अधिक्षक को इस क्षेत्र के बारे में जानकारी दिए थे।

फिलहाल झारखंड के डीजीपी को भी इस मामले से अवगत कराएंगे। साथ ही गिरिडीह पुलिस अधिक्षक से मिलकर बात करेगें। उन्होंने कहा कि केवल एक थाना अथवा गिरिडीह जिला पुलिस के भरोसे से नही यहाँ मुख्यालय स्तर की टीम से मोनेटरिंग की जाय। उन्होने यह भी कहा कि एक सप्ताह पूर्व भी यहां घटना हुई थी।

मामले में जो प्रकाश में आया है उसके अनुसार इसी क्षेत्र के युवा गुमराह हो रहे है और घटनाओं में शामिल हैं। युवा किसी का माध्यम बन रहे है। मैं वैसे ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं से अपील करते हुए कहता हूँ कि किसी के बहकावे में आकर इस तरह की घटना को अंजाम देकर दहशत फैलाने का वे काम कर रहे हैं उसके लिए ही नहीं बल्कि पुरे परिवार के लिए नुकशान देह है।

 152 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *