वैक्सिन टोकन लेने में ग्रामीणों ने काटा बवाल

पुलिस टीम जांच को पहुंची, अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। कोविड-19 (कोरोना) वेक्सिन के लिए टोकन लेने के दौरान 24 सितंबर को प्रातः पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत केंद्र में ग्रामीणों ने काफी बवाल काटा। सूचना पाकर पेटरवार पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया।

जानकारी के अनुसार उक्त सेंटर में हंगामा होने के डर से वेक्सिनेशन के लिये रहिवासियों के लिए टोकन सिस्टम की व्यवस्था की गई थी। सीएचसी पेटरवार की ओर से 500 वेक्सिन की उपलब्धता यहां के लिये किया गया था, जिसके लिये टोकन लेने के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में छह बजे प्रातः से ही एक हजार की संख्या में ग्रामीण पहुंचे और कतार में खड़े हो गये।

एक घंटा तक खड़े रहने पर कुछ शरारती तत्वों के कारण कतार से लोग हट गये, जिससे स्थिति बेकाबू हो गया। उपस्थित पंचायत प्रतिनिधि, शिक्षक, ग्रामप्रधान की बातों को भी अनसुनी की गई।

उपस्थित ग्रामीणों की भीड़ ने आपस में हो हंगामा, गाली-गलौज, मिट्टी-धूल फेकना आदि पर उतर आए। इसकी सूचना पेटरवार थाना में दी गई। वहां से सहायक अवर निरीक्षक चंदन भारती व कैलाश महतो सदल बल यहां पहुंचे और घटना से अवगत हुये।

मौका-ए-वारदात पर उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों, मवि के शिक्षकों, कई महिलाओं के हस्ताक्षरयुक्त आवेदन प्राप्त किया।
इधर देर शाम तक मात्र 350 वेक्सिनेशन के उपरांत इंटरनेट सेवा बाधित होने से 150 वेक्सिन वापस ले जाया गया। अंगवाली दक्षिणी में भी 350 वेक्सिनेशन होने की खबर है।

स्वास्थ्य टीम के साथ पंचायत प्रतिनिधियों, शिक्षकों, सहिया आदि ने सहयोग किया। बताया जाता है कि अंगवाली उत्तरी में एएनएम प्रतिभा कुमारी, धानलुसी, सीएचओ शीला कुमारी, डाटा इंट्री ऑपरेटर जितेंद्र कुमार, गणेश कुमार, पंचायत प्रतिनिधियों में गौरीनाथ कपरदार, अजीत रविदास, सुरेश रविदास, शशि ठाकुर, रियाज अहमद, जुगल रजवार, आलेनाबी अंसारी, बैजनाथ साव, एनायत हुसैन, शिक्षकों में शिवचरण कपरदार, यमुना कपरदार, तारकेश्वर कपरदार, दीपक कपरदार,आदि।

सहिया उषा देवी, सुमित्रा देवी, तेजस्विनी परियोजना की आबिदा खातून, शबनम परवीन आदि ने तथा अंगवाली दक्षिणी में एएनएम सीटी मुनि, अमित कुमार, सहिया किरण देवी, पंचायत सचिव दामोदर स्वरूप, रोजगार सेवक सफीक आलम, अशोक प्रग्नेत, जीतलाल सोरेन, गणेश सोरेन, लोविश्वर मरांडी, मोहन मांझी, दुलीचंद मांझी, लालदेव सोरेन, विशुन रजवार, हरिराम, बीणा देवी, अनिल सोरेन, बाबूचंद मांझी, मोतीलाल, मानिक मंडल आदि ने सहयोग किया।

 236 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *