इनमोसा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष चुने गए विजय

एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। इंडियन नेशनल माइन ऑफिशियल (Indian National Mine Official) एवं सुपरवाइजरी स्टॉप एसोसिएशन (इनमोसा) की बैठक बीते दिनों केंद्रीय कार्यालय इनमोसा भवन पश्चिम बंगाल स्थित बराकर में आयोजित किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से विजय कुमार सिंह को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया।

जिसकी सूचना इनमोसा महामंत्री पी एन मिश्रा ने पत्र जारी कर मुख्य श्रम आयुक्त नई दिल्ली, खान सुरक्षा महानिदेशक धनबाद ,अध्यक्ष कोल इंडिया कोलकाता, तथा कोल इंडिया की सभी अनुषंगी कंपनियों के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक को दी है।

ज्ञातव्य हो कि इनमोसा माइनिंग सुपरवाइजर का अखिल भारतीय संगठन है। यह संगठन कोल इंडिया की सभी अनुषंगी कंपनी यथा सीसीएल, बीसीसीएल, ईसीएल, महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड, डब्ल्यूसीएल, एसईसीएल, एनसीएल, एनईसी के साथ सिंगरैनी कोल माइंस में भी चलती है।

सीसीएल से इस पद को प्राप्त करने वाले बेरमो कोयलांचल के विजय कुमार सिंह प्रथम प्रतिनिधि होंगे। जिस कारण सीसीएल के माइनिंग स्टाफ में काफी हर्ष है। सभी लोगों ने शुभकामना देते हुए उम्मीद जताई है कि इनके आने से संगठन को मजबूती मिलेगी।

बधाई देने वाले में रामराज सिंह, राम किशोर कुमार, डीपी मोरिया, जयराम सिंह, बैजनाथ नायक, अवधेश कुमार, रामेश्वर महतो, जेपी राणा, प्रदीप राम, अनिल कुमार सिंह, सुधीर कुमार, उमाकांत सिंह, अनिल कुवर, पवन कुमार सिंह, मनु कुमार, उज्जवल सिन्हा, संजय सिन्हा, शैलेंद्र कुमार, रोशन कुमार, एच डी राम, युधिष्ठिर सिंह, दीपक कुमार सिंह आदि सैकड़ों प्रतिनिधि शामिल है।

 163 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *