मतगणना बाद विजय जुलूस निकालने पर होगा पूर्णतः प्रतिबंध-उपायुक्त

विधि व्यवस्था को ले दोनो एसडीओ को अपने क्षेत्रों में धारा-144 लगाने का निर्देश                        एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बेरमो (Bermo) विधानसभा उपचुनाव का मतदान दिनांक 3 नवंबर को शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद मतों की गणना 10 नवंबर को कृषि उत्पादन बाजार समिति चास में होगी। मतगणना (Counting of votes) के पश्चात विजयी उम्मीदवारों द्वारा अपने समर्थकों के साथ विजय जुलूस (Victory procession) निकालने की परंपरा रही है।

वर्तमान समय में पूरे भारत वर्ष में कोरोना वायरस का प्रकोप है एवं एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के साथ संपर्क में आने से इसका विस्तार होता है। विजय जुलूस निकालने से सामाजिक दूरी के नियमों के अनुपालन भंग होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। उक्त परिस्थिति में चुनाव परिणाम घोषित होने के पश्चात विजय जुलूस निकालने से कोविड-19 के विस्तार की संभावना बनी रहेगी। इसे ध्यान में रखते हुए बोकारो उपायुक्त राजेश सिंह ने 9 नवंबर को आदेश जारी कर विजय जुलूस निकालने पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया है। उन्होंने दोनो एसडीओ चास एवं बेरमो को निर्देश दिया है कि अपने-अपने क्षेत्रों में धारा 144 लगाते हुए उक्त निर्देशों का अनुपालन कराना सुनिश्चित करें। साथ हीं विधि व्यवस्था संधारण हेतु अपने क्षेत्र अंतर्गत सभी प्रमुख स्थानों पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करें।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजेश सिंह ने पुलिस अधीक्षक चंदन झा को निर्देश दिया कि सुरक्षा व्यवस्था हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति ससमय करना सुनिश्चित करेंगे।

 219 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *