अनिमिया मुक्त बोकारो के लिए विभिन्न पद का साक्षात्कार

साक्षात्कार में 17 अभ्यर्थियों ने लिया हिस्सा

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में बोकारो जिला (Bokaro district) उपायुक्त कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में 18 फरवरी को स्वास्थ्य विभाग (Health department) द्वारा विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार सत्र का आयोजन किया गया।

जिन पदों के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया गया था, उनमें जिला कार्यक्रम समन्वयक (डीपीसी) आयुष्मान भारत योजना एवं अनिमिया मुक्त बोकारो के लिए फैलो का पद शामिल था।

मौके पर नव पदस्थापित उप विकास आयुक्त कीर्तिश्री, अपर समाहर्ता सादात अनवर, सिविल सर्जन डॉ. अभय भूषण प्रसाद, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी जेम्स सुरीन, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

साक्षात्कार सत्र में कुल 17 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। जिसमें डीपीएस आयुष्मान भारत पद के लिए चार अभ्यर्थी एवं अनिमिया मुक्त बोकारो फैलो पद के लिए 13 अभ्यर्थी शामिल थे।

उपायुक्त (Deputy Commissioner) समेत समिति के सभी सदस्यों ने क्रमवार अभ्यर्थियों से उनके शैक्षणिक योग्यता, कार्य अनुभव, बौद्धिक क्षमता एवं पद से संबंधित कार्यों को लेकर अलग-अलग प्रश्न पूछा। इससे पूर्व समाहरणालय सभागार में सिविल सर्जन (सीएस) द्वारा गठित टीम द्वारा सभी अभ्यर्थियों का शैक्षणिक एवं अनुभव प्रमाण पत्र का सत्यापन किया गया।

 146 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *