वैशाली डीएम ने अंचल कार्यालय के भ्रष्ट राजस्व कर्मचारी को किया निलंबित

निलंबित कर्मचारी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज

गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैसे तो लोकसेवकों और नेताओं में भ्रष्टाचार का प्रचलन पूरे देश में है। बिहार में पुलिस विभाग के बाद बिहार का भूमि और राजस्व विभाग कुछ वर्षों में मलाईदार विभाग हो गया है।

बिहार में भूमि संबंधी विवाद और रोज नए-नए कानून की वजह से दिनोदिन भूमि मालिकों की परेशानी बढ़ती जा रही है। पुलिस विभाग में सामान्य बात देखने को मिल रही है। लोक सेवक और कर्मचारी सीधे तौर पर अब घूस की मांग नहीं कर इसके लिए दलाल और एजेंट रखे हुए हैं। जिसके माध्यम से आम जनता को बिना चैन हवा दिए हुए काम होना मुश्किल है।

भूमि मालिकों की सबसे बड़ी समस्या भूमि का रिकॉर्ड सही करवाने और दाखिल खारिज के लिए अंचल कार्यालय दौड़ना पड़ता है। इधर बिहार सरकार द्वारा भूमि संबंधी अभिलेख को ऑनलाइन कर दिया गया है। भूमि संबंधी अभिलेख को ऑनलाइन किए जाने के क्रम में सरकारी कर्मियों द्वारा रिकॉर्ड में बहुत सी जानकारी अवश्य दर्ज कर दी गई हैं।

जिसके परिमार्जन दाखिल खारिज और रिकॉर्ड में सुधार के लिए ऑनलाइन आवेदन दिए जाने का प्रावधान किया गया है। जिस वजह से आम किसानों की परेशानी बढ़ गयी है। साथ ही राजस्व कर्मचारी अपने बड़े अफसर के नाम पर भी खर्च राशि की मांग करते हैं।

वैशाली के जिला पदाधिकारी (डीएम) जसपाल मीणा जब से इस जिले में आए हैं, भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर लोक सेवकों के विरुद्ध निश्चित रूप से कार्यवाही कर रहे हैं। फिर भी भ्रष्ट कर्मचारी और अधिकारी मानने को तैयार नहीं है।

जानकारी के अनुसार हाजीपुर अंचल कार्यालय के एक राजस्व कर्मचारी द्वारा म्यूटेशन के लिए वर्षों से मामले को लटकाने और इसके लिए पैसा मांगने की शिकायत मिलने पर डीएम मीणा ने इसे गंभीरता से संज्ञान लेते हुए अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी संजय कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है।

डीएम के आदेश पर अंचलाधिकारी हाजीपुर ने सदर थाना हाजीपुर में हल्का कर्मचारी संजय कुमार और उसके बिचौलियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। बताया जाता है कि आरोपित संजय कुमार दिग्घी कलां पूर्वी, दिग्घी कलां पश्चिमी तथा बिशनपुर बालाधारी का हल्का कर्मचारी है।

उक्त हल्का कर्मचारी के विरुद्ध जिला प्रशासन को बहुत दिनों से शिकायत मिल रही थी। बीते 12 जुलाई को जनता दरबार में आवेदक ठाकुर सोनू कुमार सिंह का आवेदन और उसके साथ दो वीडियो क्लिप प्राप्त होने के बाद उसी वक्त डीएम इस मामले की जांच का आदेश हाजीपुर सीओ को दिया।

जांच में हल्का कर्मचारी द्वारा म्यूटेशन के लिए पैसा मांगने की बात की पुष्टि हुई। इसके बाद डीएम के निर्देश पर अंचल अधिकारी ने सदर थाना हाजीपुर में कर्मचारी संजय कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। साथ ही उक्त हल्का कर्मचारी के साथ जुड़े बिचौलियों पर भी सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

डीएम मीणा की इस कार्रवाई के बाद अपने कार्यों में लापरवाही बरतने वाले तथा बिचौलियों के माध्यम से रुपये की उगाही कर काम करनेवाले भ्रष्ट हल्का कर्मचारियों व कर्मियों में हड़कंप मचा है। जिले के भ्रष्ट और लापरवाह कर्मी लगातार कार्रवाई की जद में आ रहे हैं।

बीते 10 जुलाई को डीएम ने हाजीपुर सदर अंचल कार्यालय में प्रतिनियुक्त निम्न वर्गीय लिपिक हंसराज पासवान को निम्नवर्गीय लिपिक पर डिप्यूटेशन समाप्त होने के बावजूद महनार अंचल कार्यालय में योगदान नहीं करने, प्रभार नहीं देने तथा पिछले नौ महीने से लगातार अनुपस्थित रहने समेत कई प्रकार की अनियमिताओं के आरोप में निलंबित कर दिया था।

वहीं बीते एक जुलाई को भी कार्य में लापरवाही व वरीय अधिकारी के निर्देश के बावजूद दाखिल खारिज के लंबित मामले को निष्पादित नहीं कर, लंबी अवधि से लंबित रखने वाले महनार अंचल के धर्मेंद्र कुमार, गोरौल अंचल के अनवारूल हक तथा हाजीपुर अंचल के राहुल कुमार को डीएम ने निलंबित कर दिया था। साथ ही विभागीय कार्रवाई चलाने के लिए आरोप पत्र की मांग संबंधित अंचलाधिकारी से की थी।

 238 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *