सोनपुर रेल मंडल में उपयोगकर्त्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक संपन्न

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद मे मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय सोनपुर के सभागार में 6 अक्टूबर को मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की द्वितीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डीआरयूसी के सदस्यों ने भाग लिया एवं अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को उठाते हुये उसमें सुधार के संबंध में सुझाव दिये।

बैठक में उपस्थित मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद ने सुझाव पर गंभीरता से विचार करने की बात कही। बैठक में परामर्शदात्री समिति के सदस्यों में जहांगीर आलम, बलिंदर सिंह, रणधीर जयसवाल, दिलीप कुमार शाह, दीपक कुमार भगत, विजय कुमार चौधरी, गोपाल प्रसाद लोहिया, सुनील कुमार बंका, सुनील कुमार ठाकुर शामिल थे।
बैठक में सभी सदस्यों ने मंडल के क्षेत्राधिकार में रेल अवसंरचना के विकास, यात्री सुविधाओं में बढ़ोत्तरी एवं जनाकांक्षाओं से जुड़े मुद्दों पर अपने बहुमूल्य सुझाव दिए।

इसके पूर्व मंडल रेल प्रबंधक सूद ने सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति एक सलाहकारी फोरम है, जो आम यात्रियों की भावनाओं, कठिनाईयों एवं उनके सुझावों को आपके माध्यम से प्रतिबिंबित करता है एवं रेल प्रशासन को अवगत कराता है। जिससे हम भविष्य में अपनी योजनाओं को परिष्कृत कर कार्यान्वित कर सकें।

उन्होंने कहा कि सोनपुर रेल मंडल उपभोक्ताओं की आकांक्षाओं के अनुरूप कार्य निष्पादन का दायित्व निभाने का पूरा प्रयत्न कर रहा है। हम उत्कृष्ट कार्य निष्पादन तथा कार्य क्षेत्र में दक्षता को बढ़ाकर इस मंडल को निरंतर आगे बढ़ाने की ओर सदा अग्रसर हैं। इस दिशा में यात्री सुविधा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

डीआरएम सूद ने कहा कि सोनपुर मंडल यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा प्रदान करने के लिए अपनी प्राथमिकता निर्धारित कर उस पर नियोजित तथा लक्षित ढंग से कार्य कर रहा है। सर्वप्रथम वे यात्री सेवाओं से संबंधित मामलों पर परामर्श, यात्री सेवाओं की गुणवत्ता तथा दक्षता में सुधार आदि के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों को यात्रियों के प्रति और ज्यादा अनुकूल एवं लाभदायक बनाने के लिए डीआरयुसीसी के सदस्यों द्वारा प्राप्त सुझावों का सम्मान करते है।

बैठक के अंत में मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि हमने आपके बहुमूल्य सुझाव को नोट किया है, जिससे हमें काफी मार्गदर्शन मिला है। डीआरएम ने कहा कि प्राप्त सभी सुझावों पर समुचित कार्यवाही करते हुए इससे तमाम सदस्यों को अवगत भी कराया जाएगा। बैठक का संचालन मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सचिव सह वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक रौशन कुमार द्वारा किया गया।

इस अवसर पर सोनपुर रेल मंडल की उपलब्धियों एवं लक्ष्य के संबंध में वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक रौशन कुमार द्वारा पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से संक्षिप्त प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया। इस संबंध में सोनपुर मंडल के सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) आदि।

रंजीत कुमार ने बताया कि बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक वन, अपर मंडल रेल प्रबंधक टू सहित सभी शाखा अधिकारी उपस्थित थे। बैठक के अंत में अपर मंडल रेल प्रबंधक टू ने सभी सदस्यों को बैठक में अपना बहुमूल्य समय निकाल कर भाग लेने तथा सुझाव देने के लिए साधुवाद दिया।

 

 66 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *