बीएनएस डीएवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में जमकर हंगामा

छात्रों ने लगाया प्रिंसिपल पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप

प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। गिरिडीह जिला के हद में सिरसिया स्थित बीएनएस डीएवी टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज में 12 जुलाई को छात्राओं और कॉलेज के प्राचार्य के बीच जमकर नोकझोंक का मामला सामने आया है।

दरअसल सत्र 2021-23 के बी एड प्रशिक्षु पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन का वीडियो दिखाने के लिए तय तिथि के अनुसार विद्यालय पहुंचे हुए थे। इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य मुकेश कुमार शर्मा ने एक विद्यार्थी पवन कुमार यादव का फाइल छीन कर दूर फेंक दिया। वही उसके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। यह सुनते ही सभी छात्र छात्रा उग्र हो उठे। जिसके बाद छात्र छात्राओं ने जमकर हंगामा किया।

मामले की सूचना मिलते ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और भाजपा नेता मनोज शंघाई कॉलेज केंपस पहुंचकर मामला को शांत कराया और पूरी जानकारी ली। बाद में प्रिंसपल शर्मा ने छात्राओं से माफी मांगी। वहीं छात्राओं ने भी प्रिंसिपल से माफी मांगा।‌‌ जिसके बाद प्राचार्य ने आश्वासन देते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं की जो भी समस्या है उसका निपटारा दो-तीन दिनों के अंदर कर दिया जाएगा।

इस बाबत कॉलेज के प्राचार्य ने कहा कि इंटरनल मार्क्स के लिए छात्र-छात्राओं को प्रेजेंटेशन का वीडियो प्रस्तुत करना पड़ता है। इसलिए बच्चे कॉलेज आए थे। इस बीच किसी बात को लेकर छात्र छात्रा उग्र हो गए। जिन्हें समझाया गया। तब छात्र-छात्रा भी बात समझ गए। उन्होंने कहा कि अभद्र भाषा का प्रयोग बिल्कुल नहीं किया गया।

इधर पवन कुमार यादव ने बताया कि हम सभी सेमेस्टर फोर्थ के विद्यार्थी स्कूलों में पढ़ा कर ट्रेनिंग पूरा कर लेशन प्लान जमा करने के लिए कॉलेज पहुंचे थे। इस दौरान प्राचार्य ने मेरा फाइल फेंक दिया और कॉलेज से बाहर जाने को कहा। उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया। उन्होंने कहा कि लेसन प्लान तैयार करने के बाद कहा गया कि 70 वीडियो पढ़ाते हुए बना कर लाए।

अन्य छात्र-छात्राओं ने कहा कि हर बात के लिए कॉलेज में फीस मांगी जाती है। वही‌ 300 रुपए फीस के जगह हजार रुपए तक की मांग की जाती है। हर चीज के लिए उन्हें परेशान किया जाता है। मौके पर राजीव, विशाल, रजनी, अभिमन्यु, रिचा, सोनी, सनी, मुकेश आदि छात्र छात्रा का कहना था कि आगामी 28 जुलाई से सेमेस्टर फोर्थ की फाइनल परीक्षा होने वाली है। ऐसे में हम लोग परीक्षा की तैयारी भी सही तरह से नहीं कर पा रहे हैं। छात्र-छात्राओं की मांग है कि विनोबा भावे यूनिवर्सिटी के रूल और रेगुलेशन के तहत कॉलेज में व्यवस्था लागू की जाए।

 150 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *