गरीबों तथा अभिवंचितों को न्याय मिले-उपेंद्र

तीतिर स्तूप के विकास के लिये पंचशील ने सौंपा ज्ञापन

के.के.सिंह/सिवान (बिहार)। सिवान जिला (Siwan District) के हद में जीरादेई स्थित गणतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद (Doctor Rajendra Prasad) के पैतृक आवास परिसर में स्थित उनके प्रतिमा पर बीते 2 सितंबर की रात्रि जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र प्रसाद कुशवाहा तथा सिवान सांसद कविता सिंह ने माल्यार्पण किया।

इस अवसर पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि डॉ राजेंद्र प्रसाद जैसे नेताओं ने देश की आजादी में महती भूमिका निभाई थी। उनको नमन करने से मन में काफी शकुन मिलता है । उन्होंने कहा कि गरीबों तथा अभिवंचितों को न्याय मिले तभी आजादी की सार्थकता होगी।

इस अवसर पर पंचशील के सचिव कृष्ण कुमार सिंह ने जीरादेई में स्थित तीतिर स्तूप के विकास, पुरातात्विक स्थल तथा पर्यटन स्थल घोषित करने के लिए मांग पत्र दिया। साथ हीं प्राचीन कुसीनारा का एक अध्ययन पुस्तक भेंट किया।

कुशवाहा ने आश्वासन दिया कि तीतिर स्तूप का सम्बंध भगवान बुद्ध के जीवनकाल से है। इसके विकास के लिए सरकार को अवगत कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि पहले मुझे जानकारी दिया गया होता तो तीतिर स्तूप पर चलकर अवलोकन करता।

तत्पश्चात जेपी सेनानी महात्मा भाई के परिजनों से मिलकर उन्होंने सांत्वना दिया तथा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया एवं उनके सपनों को पूरा कराने का भरोसा दिलाया।

सिवान सांसद कविता सिंह ने कहा कि महात्मा भाई ईमानदार, सरल व सक्रिय नेता के साथ-साथ सच्चे समाज सेवी थे। जिनके जेहन में हमेशा जीरादेई के विकास की चिंता बनी रहती थी। वे सदैव हमें बेटी कह कर पुकारते थे।

उन्होंने बताया कि आगामी 7 सितंबर को महात्मा भाई का श्राद्ध कर्म तथा शोक सभा आयोजित किया गया है। जिसमें सभी जन आमंत्रित है। इस अवसर पर उपेंद्र कुशवाहा, सांसद कविता सिंह सहित तमाम जदयू नेता ठेपहा बाजार में जदयू नेता ललन चौधरी के आवास पर पार्टी कार्यक्रताओं से मिले।

जहां सभी नेताओं को ललन चौधरी ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जदयू नेता अजय सिंह, जिला जदयू अध्यक्ष उमेश ठाकुर, दुर्गा प्रताप उर्फ पप्पू सिंह, सांसद जिला प्रतिनिधि लालबाबू प्रसाद, मुर्तुजा अली कैशर, हेमंत कुशवाहा, आदि।

कुशवाहा, जदयू नेत्री सुनीता यादव, मनोज कुमार सिंह, जदयू नेता मंसूर आलम, भाजपा नेता सरोज सिंह राणा, डॉ प्रकाश चंद्र कुशवाहा, कुमार गौरव उर्फ बंटी, विवेक शुक्ला, सुनील ठाकुर, मोहन राजभर, असरफ अंसारी, राज कुमार ठाकुर सहित काफी संख्या में जदयू कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

 164 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *