आगामी 13 जुलाई को कोल इंडिया सिस्टा की सीसीएल स्तरीय सम्मेलन

सिस्टा ने सेवानिवृत्त डॉ अरुण कुमार और फोरमैन बिरजू दुसाद को किया सम्मानित

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के करगली रिवर साइड डेल कॉलोनी मैनेजर राम अवध राम के आवासीय कार्यालय में 5 जून को कोल इंडिया (Coal India) एससी-एसटी एम्प्लाइज एसोसिएशन (सिस्टा) की बैठक सीआईएल के कार्यकारी अध्यक्ष और सीसीएल के अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। संचालन बीएड़के एरिया अध्यक्ष आलोक रंजन अकेला ने किया।

यहां संगठन की मजबूती पर बल दिया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 13 जुलाई को महिला मंडल करगली में सीसीएल स्तरीय सिस्टा का सम्मेलन किया जाएगा। सम्मेलन में वर्किंग कमेटी के डेलीगेट शामिल होंगे।

यहां सेवानिवृत्त चिकित्सक डॉ अरुण कुमार और फोरमैन बिरजू दुसाद को बुके तथा उपहार देकर सम्मानित किया गया। बैठक में बीएंडके, ढोरी और कथारा तीनों एरिया के प्रतिनिधि शामिल हुए।

मौके पर सीआईएल (CIL) संयुक्त महासचिव ज्ञानेंद्र भारती, सीसीएल महासचिव राम नारायण राम, सीसीएल कार्यकारी अध्यक्ष राम अवध राम, इंजीनियर बिट्टू, डिप्टी मैनेजर संजीव कुमार, बीएंडके एरिया सचिव जसवंत सिंह गौतम, आदि।

कथारा एरिया अध्यक्ष रमेश पासवान, ढोरी एरिया अध्यक्ष लक्ष कुमार नारंग, क्षेत्रीय सचिव करमचंद बाउरी, बीएंडके कोषाध्यक्ष हिमांशु कुमार गौतम, करगली परियोजना अध्यक्ष अभिजीत दास, सीसीएल कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार बैठा आदि मुख्य रूप से उपास्थित थे।

 176 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *